फोटो गैलरी

Hindi Newsरूस, अमेरिका के बाद अब भारत के पास होगी कैलिबर क्रूज मिसाइल, जानें पांच खूबियां

रूस, अमेरिका के बाद अब भारत के पास होगी कैलिबर क्रूज मिसाइल, जानें पांच खूबियां

भारत सरकार ने रूस से 300 किमी की मारक क्षमता वाली कैलिबर क्रूज मिसाइल खरीदने की योजना बनाई है। रूसी समाचार पत्र के हवाले से कहा गया है कि रूस अपनी समुद्री सीमा की सुरक्षा इन्हीं मिसाइलों से करता...

रूस, अमेरिका के बाद अब भारत के पास होगी कैलिबर क्रूज मिसाइल, जानें पांच खूबियां
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 01 Sep 2016 10:23 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत सरकार ने रूस से 300 किमी की मारक क्षमता वाली कैलिबर क्रूज मिसाइल खरीदने की योजना बनाई है। रूसी समाचार पत्र के हवाले से कहा गया है कि रूस अपनी समुद्री सीमा की सुरक्षा इन्हीं मिसाइलों से करता है।

कैलिबर क्रूज मिसाइल 50 किमी से लेकर 4000 किमी की मारक क्षमता में उपलब्ध है लेकिन भारत ने मध्यम रेंज यानी 300 किमी की मारक क्षमता वाली मिसाइल खरीदने की योजना बनाई है।

खास बात यह है हाल में रूस द्वारा सीरिया पर इसी मिसाइल से हमले किए जा रहे हैं। यह मिसाइल अभी सिर्फ दुनिया के दो सबसे ताकतवर देशों, अमेरिका और रूस के पास ही है।

इस मिसाइल के मिलने से भारत चीन और पाकिस्तान के मुकाबले पहले से ज्यादा ताकतवर होगा।

कैलिबर क्रूज मिसाइल पांच खूबियां- 

1- यह मिसाइल 500 किलोग्राम वजनी विस्फोटक ले जाने में सक्षम है। 
2- इस मिसाइल को समुद्री जहाज और विमान से भी लांच की जा सकती है।
3- इसका निशाना अचूक है, यह अपने टार्गेट के दो मीटर की परिधि पर ही मार कर देती है।
4- यह एक एंटी एअरक्राफ्ट मिसाइल है। यह दुश्मनों के लडा़कू विमानों को मार गिराने में भी सक्षम है।
5- इसका इस्तेमाल एंटी शिप और एंटीसबमैरीन मिसाइल के रूप में भी किया जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें