फोटो गैलरी

Hindi News12वीं साइंस पास युवाओं के लिए 30000 की सैलरी वाली ढेरों नौकरी निकलीं

12वीं साइंस पास युवाओं के लिए 30000 की सैलरी वाली ढेरों नौकरी निकलीं

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने लाइवस्टॉक असिस्टेंट (पशुधन सहायक) के 1,585 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इन पदों से संबंधित हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल राजस्थान के मूल...

12वीं साइंस पास युवाओं के लिए 30000 की सैलरी वाली ढेरों नौकरी निकलीं
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 20 Jul 2016 06:05 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने लाइवस्टॉक असिस्टेंट (पशुधन सहायक) के 1,585 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इन पदों से संबंधित हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी के माने जाएंगे। पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। पद, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अन्य जानकारियों पर एक नजर : 

कुल पद : 1,585 (अनारक्षित-730)
योग्यता

  • किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से विज्ञान विषयों के साथ बारहवीं की परीक्षा में पास हो। 
  • 12वीं में विषय के रूप में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी का अध्ययन किया हो। या इस कक्षा में हॉर्टिकल्चर (एग्रीकल्चर), एनिमल हस्बेंड्री और बायोलॉजी विषयों को पढ़ा हो। 
  • लाइवस्टॉक असिस्टेंट की एक या दो वर्षीय ट्रेनिंग पूरी की हो। 
  • देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी की जानकारी हो। इसके अलावा कोई भी एक राजस्थानी बोली आती हो। 

आयु सीमा (1 जनवरी 2017 को) : न्यूनतम आयु 18 साल हो और अधिकतम आयु 35 साल से कम हो। 
वेतनमान : 5,200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2,800 रुपये होगा। 

चयन प्रक्रिया

  • अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। 
  • परीक्षा के प्रश्नपत्र के दो भाग होंगे। इनमें शामिल सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
  • पहले भाग में सामान्य ज्ञान (राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति, परम्पराएं, विरासत और भूगोल) से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। इसके लिए 40 अंक निर्धारित किए गए हैं। 
  • दूसरे भाग में वेटरिनेरी साइंस से जुड़े सवाल होंगे। यह भाग 80 अंक का होगा।
  • प्रश्नपत्र को हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क

  • 650 रुपये। राजस्थान के मूल निवासी आरक्षित वर्ग के आवेदकों को इस शुल्क में कुछ छूट मिलेगी। 
  • शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। 

आवेदन प्रक्रिया

  • वेबसाइट (www.rsmssb.rajasthan.gov.in) के होमपेज पर दिए गए ‘रिक्रूटमेंट एडवर्टाइजमेंट’ लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां ‘रिक्रूटमेंट ऑफ लाइवस्टॉक असिस्टेंट (एनिमल हस्बैंड्री)-2016’ शीर्षक के सामने दिए गए ‘अप्लाई ऑनलाइन’ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर ‘ऑनलाइन रिक्रूटमेंट पोर्टल’ वेबपेज खुलेगा। 
  • अब इस वेबपेज पर ‘अप्लाई ऑनलाइन’ टैब पर क्लिक करें। फिर ‘नॉट ए रजिस्टर्ड यूजर’ टैब पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए विकल्पों में से किसी एक का चयन करें। ऐसा करने पर एक फॉर्म खुलेगा। 
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को दर्ज करके ‘रजिस्ट्रेशन’ बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर एक अलर्ट प्राप्त होगा। इसे ओके करने के साथ ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।  
  • इसके बाद फॉर्म में बाकी जानकारियों को दर्ज करके ‘लॉगइन’ बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर ‘अपडेट प्रोफाइल’ वेबपेज खुलेगा। इसमें मांगी गई जानकारियों को दर्ज करके ‘अपडेट’ बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर फिर एक ‘अलर्ट’ प्राप्त होगा। इसे ‘ओके’ करें। 
  • अब ‘लॉगआउट’ टैब पर क्लिक करें। फिर ‘लॉगइन’ टैब पर क्लिक करके तय स्थान पर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
  • इसके बाद ‘लॉगइन’ बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर ‘डैशबोर्ड’ खुलेगा। इसमें ‘माई एप्लिकेशन’, ‘नोटिफिकेशन’ और ‘ऑनगोइंग रिक्रूटमेंट’ सेक्शन होंगे। 
  • पहले ‘ऑनगोइंग रिक्रूटमेंट’ सेक्शन में जाएं। इसमें ‘रिक्रूटमेंट ऑफ लाइवस्टॉक असिस्टेंट’ शीर्षक के साथ मौजूद ‘अप्लाई नाउर्’ ंलक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद खुलने वाले नए वेबपेज पर दिए गए ‘लाइवस्टॉक असिस्टेंट’ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आवेदन फॉर्म खुलेगा। अब इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यान से भरें। पहले बेसिक डिटेल्स भरके ‘नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें। फिर पर्सनल डिटेल्स भरकर ‘नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें।
  • अब फॉर्म में अपनी योग्यता और अनुभव से संबंधित विवरणों को दर्ज करके ‘नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें। फिर आइडेंटिफिकेशन सेक्शन में अपनी फोटो (50 से 100 केबी) और सिग्नेचर (20 से 50 केबी) को स्कैन करके अपलोड करें। ये दोनों फाइलें जेपीजी फॉर्मेट में होनी चाहिए। इसके साथ ही ‘बॉडी मार्क’ भी दर्ज करें। फिर ‘नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक कर दें। ऐसा करने पर ‘एप्लिकेशन प्रीव्यू’ वेबपेज खुलेगा। 
  • इसके बाद ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें। फिर ‘ओके’ बटन पर क्लिक करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 

खास तारीखें

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख: 31 जुलाई 2016 
  • जमा हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालने की अंतिम तारीख : 30 सितंबर 2016

अधिक जानकारी यहां
फोन : 0294-3057541/ 0141-2221424
ई-मेल :itcell.rsmssb@rajasthan.gov.in
वेबसाइट : www.rsmssb.rajasthan.gov.in

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें