Action में 5 राज्यों की पुलिस: IS के 4 संदिग्ध आतंकी अरेस्ट
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट इराक एण्ड सीरिया (आईएसआईएस) के माडयूल्स से जुड़कर भारत में बड़ी आतंकवादी घटना को अंजाम देने की फिराक में रहे खुरासान मॉड्यूल के चार सदस्यों को उप्र एटीएस ने गिरफ्तार किय
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट इराक एण्ड सीरिया (आईएसआईएस) के माडयूल्स से जुड़कर भारत में बड़ी आतंकवादी घटना को अंजाम देने की फिराक में रहे खुरासान मॉड्यूल के चार सदस्यों को उप्र एटीएस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस आपरेशन में 5 राज्यों की पुलिस व केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने एक साथ काम किया है।
उत्तर प्रदेश एटीएस के महानिरीक्षक असीम अरुण ने बताया कि उप्र एटीएस को सूचना मिल रही थी कि उत्तर प्रदेश, मुंबई, पंजाब, बिहार में आतंकी संगठन आईएसआईएस अपना नेटवर्क तैयार कर रहा है। सूचना थी कि इन जगहों के कुछ युवक आईएसआईएस से जुड़ गये हैं।
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर आज तडके 5 राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर उप्र एटीएस ने मुंबई, जालंधर, बिहार के नरकटियागंज, उत्तर प्रदेश के बिजनौर व मुजफ्फरनगर में एक संयुक्त आपरेशन किया। इस आपरेशन में एटीएस ने जनपद बिजनौर से आईएसआईएस से जुड़े मुफ्ती फैजान को गिरफ्तार किया, जबकि मुंबई के नजदीक ठाणे क्षेत्र से उमर नामक संदिग्ध को पकड़ा गया। वहीं, पंजाब के जालंधर जनपद से मुजम्मिल और बिहार के नरकटियागंज से ऐहतेशाम को गिरफ्तार किया है।
अरुण ने बताया कि इस मामले में पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए चारों अरोपियों को नोएडा स्थित एटीएस कायार्लय में लाया गया तथा उनसे गहनता से पूछताछ की गई। उसके बाद उन्हें एटीएस लखनऊ के लिए लेकर रवाना हो गई।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से आईएसआईएस से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग आईएसआईएस के खुरासान मॉडयूल से जुडकर भारत में बड़ा गिरोह बनाकर बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों का इंटरनेट के जरिए आपस में संपर्क जुड़ा था। एटीएस ने नोएडा स्थित कायार्लय में इनसे गहनता से पूछताछ की है। उन्होंने बताया कि गत सात मार्च को लखनऊ में आईएसआईएस के खुरासन मॉडयूल के सदस्य फैजल के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद एटीएस को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे थे जिसके आधार पर इस जांच का दायरा पांच राज्यों तक बढ़ाया गया। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन में केन्द्रीय खुफिया एजेंसियों का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा है।

Action में 5 राज्यों की पुलिस: IS के 4 संदिग्ध आतंकी अरेस्ट
DELHI में कार का कहर: छात्र ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचला, 2 मरे
उन्होंने खुद को एटीएस से बताया। उनके साथ स्थानीय थाने के सिपाही भी थे। टीम मो. फैजान और मो. तनवीर को हिरासत में साथ लेकर चली गई। बाद में लोग बढ़ापुर थाने में पहुंचे। लोगों के अनुसार एसओ मुकेश कुमार ने एटीएस द्वारा हिरासत में लिए जाने की बात स्वीकारी। बताया कि टीम आई थी, स्थानीय स्तर पर दो सिपाही मांगे थे। इससे ज्यादा कोई अन्य जानकारी होने की बात से उन्होंने इनकार किया।
कई दिन से देखे जा रहे थे टीम के सदस्य
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टीम के सदस्य पिछले करीब एक सप्ताह से आसपास के क्षेत्र में देखे जा रहे थे। सुबह भी टीम अपनी गाड़ियां काफी दूर पुल के पास छोड़कर ही पैदल मस्जिद पहुंची थी। कार्रवाई के दौरान टीम के सदस्यों ने किसी से कोई बात नहीं की।
बिजनौर पुलिस को नहीं थी जानकारी
गुरुवार सुबह 9:30 बजे तक बिजनौर के जिलास्तर के पुलिस अधिकारी मामले में कोई जानकारी नहीं होने की बात कह रहे थे। एएसपी देहात डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि मामला जानकारी में आया है। स्थानीय पुलिस का इसमें कोई रोल नहीं था। वह जानकारी करा रहे है कि किसने इन लोगों को उठाया है।

Action में 5 राज्यों की पुलिस: IS के 4 संदिग्ध आतंकी अरेस्ट