फोटो गैलरी

Hindi Newsकांग्रेस का आरोपः रेलवे का परिचालन भाजपा सरकार में सबसे खराब: चिदंबरम

कांग्रेस का आरोपः रेलवे का परिचालन भाजपा सरकार में सबसे खराब: चिदंबरम

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि भारतीय रेलवे की समस्या बहुत गंभीर है और इसका संचालन सरकारी विभाग की तरह नहीं किया जा सकता है। उन्होंने पिछले वित्त वर्ष में रेलवे के खराब परिचालन अनुपात के...

कांग्रेस का आरोपः रेलवे का परिचालन भाजपा सरकार में सबसे खराब: चिदंबरम
एजेंसीWed, 19 Apr 2017 01:27 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि भारतीय रेलवे की समस्या बहुत गंभीर है और इसका संचालन सरकारी विभाग की तरह नहीं किया जा सकता है। उन्होंने पिछले वित्त वर्ष में रेलवे के खराब परिचालन अनुपात के लिए भाजपा सरकार की आलोचना की।

ट्विटर पर चिदंबरम ने कहा, पिछले वित्त वर्ष साल 2016—17 में सार्वजनिक परिवहन रेलवे का परिचालन का अुनपात बेहद खराब रहा। इससे पहले पिछला सबसे खराब परिचालन अनुपात साल 2000—2001 का था। दोनों ही समय भाजपा की सरकार थी और दोनों ही समय मंत्री के इरादे नेक थे। रेलवे की समस्या गंभीर है। इसे सरकारी विभाग की तरह नहीं चलाया जा सकता।

परिचालन अनुपात यह दिखाता है कि रेलवे एक रुपया कमाने में कितना खर्च करता है। परिचालन अनुपात 94.9 का मतलब है कि रेलवे 100 पैसा (एक रुपया) कमाने के लिए 94.9 पैसा खर्च करता है। परिचालन अनुपात का कम आंकड़ा अच्छा माना जाता है और यह अच्छे वित्त वर्ष का सूचक होता है।

पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले साल 2016—17 के वित्त-वर्ष में गिरावट देखी गई जो रेलवे के अधिक परिचालन लागत को दिखाता है।  रेल राज्य मंत्री राजन गोहेन ने लोक सभा में एक लिखित जवाब में बताया था कि साल 2016—17 में रेलवे का परिचालन अनुपात 94.9 होने का अनुमान है। हालांकि अधिकारियों ने बताया कि अंतिम आंकड़ा आने तक यह अस्थायी आंकड़ा है।
 
इससे पहले साल 2000-01 वित्त वर्ष में रेलवे का सबसे खराब परिचालन अनुपात था, तब परिचालन अनुपात 98 फीसदी था। रेलवे में 80 फीसदी या इससे नीचे वाले परिचालन अनुपात को अच्छा माना जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें