फोटो गैलरी

Hindi Newsपरमाणु खनिज राजस्थान से चीन को स्मगलिंग करते 6 गिरफ्तार

परमाणु खनिज राजस्थान से चीन को स्मगलिंग करते 6 गिरफ्तार

राजस्थान से कई टन परमाणु खनिज चीन को स्मगलिंग करने की योजना बना रहे 6 लोगों को राजस्थान की एंटी टेररिस्ट स्कवॉयड, आईबी और डिपार्टमेंट आॅफ एटॉमिक एनर्जी के संयुक्त प्रयास से पकड़ लिया गया। स्मगलर...

परमाणु खनिज राजस्थान से चीन को स्मगलिंग करते 6 गिरफ्तार
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 21 Mar 2016 06:34 AM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान से कई टन परमाणु खनिज चीन को स्मगलिंग करने की योजना बना रहे 6 लोगों को राजस्थान की एंटी टेररिस्ट स्कवॉयड, आईबी और डिपार्टमेंट आॅफ एटॉमिक एनर्जी के संयुक्त प्रयास से पकड़ लिया गया।

स्मगलर बेरिल यानी बेरिलीयम का परमाणु खनिज करीब 31 टन चीन भेजना चाह रहे थे। खुफिया विभाग को यह जानकारी एक अंजान खत से मिली थी, उसी के बाद से सभी टीमें अलर्ट थीं। चीन उन चंद देशों में है जो बेरिलीयम का प्रयोग बतौर परमाणु ईंधन अपने न्यूक्लियन प्लांट, स्पेस टेक्नोलॉजी और स्कैनिंग उपकरणों में करता है।

जयपुर में पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार कर अन्य पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं इसमें किसी विदेशी गैंग या चीन का बाहरी हाथ तो नहीं। इससे पहले भी अक्टूबर में करीब 20 टन बेरिल गुजरात के कांदला पोर्ट से हांगकांग को स्मगल किया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें