फोटो गैलरी

Hindi Newsएक क्लिक में जानिए किस राज्य में कब है मतदान, कब आएगा रिजल्ट

एक क्लिक में जानिए किस राज्य में कब है मतदान, कब आएगा रिजल्ट

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव की शुरुआत पहले मतदान 4 फरवरी से शुरू होगी और 11 मार्च को सभी राज्यों के नतीजों के...

एक क्लिक में जानिए किस राज्य में कब है मतदान, कब आएगा रिजल्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 05 Jan 2017 01:08 PM
ऐप पर पढ़ें

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव की शुरुआत पहले मतदान 4 फरवरी से शुरू होगी और 11 मार्च को सभी राज्यों के नतीजों के साथ चुनावी सीजन का अंत हो जाएगा।


उत्तर प्रदेश: यहां 7 चरणों में चुनाव होंगे. पहला चरण- 11 फरवरी, दूसरा चरण- 15 फरवरी, तीसरा चरण- 19 फरवरी, चौथा चरण- 23 फरवरी, पांचवां चरण- 27 फरवरी, छठा चरण- 4 मार्च, सातवां चरण- 8 मार्च। 

पहला चरण: 11 फरवरी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 73 सीटों पर मतदान
दूसरा चरण: 67 सीटों पर 15 फरवरी को मतदान होगा
तीसरा चरण : 69 सीटों पर 19 फरवरी को मतदान होगा
चौथा चरण: 53 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होगा
पांचवा चरण: 52 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा
छठा चरण: 14 तारीख को नॉमिनेशन की लास्ट डेट है और 4 मार्च को मतदान होगा
सातवां चरण: आखिरी फेज में 7 जिलों में 40 सीटों पर 8 मार्च को मतदान होगा

उत्तराखंड:
नोटिफिकेशन- 20 जनवरी
लास्ट डेट नोमिनेशन- 27 जनवरी
स्क्रूटनी- 30 जनवरी
विदड्रोल-1 फरवरी 
मतदान- 15 फरवरी

पंजाब
नोटिफिकेशन- 11 जनवरी 
लास्ट डेट नोमिनेशन - 18 जनवरी 
स्क्रूटनी - 19 जनवरी
विदड्रोल-21  
मतदान- 4 फरवरी

गोवा:
नोटिफिकेशन- 11 जनवरी 
लास्ट डेट नोमिनेशन - 18 जनवरी 
स्क्रूटनी - 19 जनवरी
विदड्रोल-21 
मतदान- 4 फरवरी


मणिपुर: 
2 फेज में चुनाव
फर्स्ट फेज-38 सीट
नोटिफिकेशन- 7 फरवरी
लास्ट डेट नोमिनेशन- 14 फरवरी
स्क्रूटनी- 16 फरवरी
विदड्रोल- 18 फरवरी
मतदान- 4 मार्च

सेकेंड फेज-22 सीट
नोटिफिकेशन- 9 फरवरी
लास्ट डेट नोमिनेशन- 16 फरवरी
स्क्रूटनी- 17 फरवरी
विदड्रोल- 20 फरवरी
मतदान- 8 मार्च

Jio न्यू ईयर ऑफर में ऐसे पाएं रोज़ 6GB 4G डाटा Free!

अच्छी खबर! ऑनलाइन खरीदेंगे तो अब सस्ता मिलेगा LPG गैस सिलेंडर

डॉन दाऊद इब्राहिम को बड़ा झटका, UAE में 15000 करोड़ की संपत्ति सील!

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें