फोटो गैलरी

Hindi Newsअगर आपके पास नहीं है आधार कार्ड तो नहीं हो पाएंगे ये 5 काम

अगर आपके पास नहीं है आधार कार्ड तो नहीं हो पाएंगे ये 5 काम

...

लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 02 Mar 2017 10:21 AM

 

आधार कार्ड अब सरकारी कामों में ही नहीं, बल्कि प्राइवेट संस्थानों में भी अनिवार्य कर दिया है। ऐसे कई निर्देश दिए गए हैं जहां आधार कार्ड के बिना प्रॉसेस पूरा नहीं होगा। इसलिए यदि अभी तक आधार नहीं बनवा सकें तो अभी आवेदन करना बेहद आवश्यक है। सरकारी स्कीम्स के तहत बैंकों और पेट्रोलियम सब्सिडी में आधार को अनिवार्य किया जा चुका है। वर्तमान समय में देशभर में 92 फीसदी आबादी के पास आधार कार्ड है।

पीएफ निकालने के लिए जरूरी होगा आधार 

देश के किसी भी सिटीजन को प्रॉविडेंट फंड (पीएफ) निकालने के लिए आधार कार्ड जरूरी होगा। यदि किसी व्‍यक्ति के पास आधार कार्ड नहीं है तो सरकार उसके सारे बेनेफिट को खत्‍म कर सकती है। हालांकि, ईपीएफओ ने पेंशन अकाउंट से बिना आधार नंबर के पैसे निकालने की अनुमति दे दी है। 

EPFO के मुताबिक, जो भी सदस्य अपने पेंशन अकाउंट से जमा राशि निकालना चाहते हैं उनके लिए आधार नंबर देना अनिवार्य नहीं है, जैसा कि पहले एक आदेश में कहा गया था। 10 साल से कम सर्विस वाले सदस्य अपने पेंशन अकाउंट से पूरी राशि निकाल सकते हैं। इसके लिए उन्हें 10c फॉर्म भरना होता है। जो सदस्य 10D फॉर्म के जरिए अपने पेंशन को फिक्स करना चाहते हैं उन्हें आधार नंबर या फिर इनरोलमेंट स्लिप देना होगा। इससे पहले जनवरी में ईपीएफओ ने अपने विभिन्न स्कीमों का लाभ उठाने के लिए पेंशनर्स और अंशदाताओं के लिए आधार नंबर देना जरूरी किया था।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें किन जगहों पर जरूरी है आधार कार्ड

अगर आपके पास नहीं है आधार कार्ड तो नहीं हो पाएंगे ये 5 काम1 / 4

अगर आपके पास नहीं है आधार कार्ड तो नहीं हो पाएंगे ये 5 काम


केंद्र सरकार की स्‍कॉलरशिप के लिए आधार जरूरी 

सेंट्रल यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले कॉलेज और स्‍कूलों में सभी स्‍कॉलरशिप के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। पहले से जो स्‍टूडेंट स्‍कॉलरशिप ले रहे हैं उन्‍हें आगे इसे जारी रखने के लिए 30 जून तक आधार कार्ड के लिए इन्‍रोल कराना होगा।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें किन जगहों पर जरूरी है आधार कार्ड

अगर आपके पास नहीं है आधार कार्ड तो नहीं हो पाएंगे ये 5 काम2 / 4

अगर आपके पास नहीं है आधार कार्ड तो नहीं हो पाएंगे ये 5 काम

 

एंट्रेस एक्‍जाम के लिए आधार   

एंट्रेंस एक्‍जाम के लिए भी अब आधार कार्ड जरूरी होता जा रहा है। JEE एग्जामिनेशन में आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी भी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर सकती है। एकडेमिक सेशन 2017-18 में बड़े बदलाव हो सकते हैं। हाल ही में NEET क एक्‍जाम देने वालों के लिए टेस्‍ट में बैठने से पहले आधार कार्ड उपलब्‍ध कराने के लिए कहा गया।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें किन जगहों पर जरूरी है आधार कार्ड

अगर आपके पास नहीं है आधार कार्ड तो नहीं हो पाएंगे ये 5 काम3 / 4

अगर आपके पास नहीं है आधार कार्ड तो नहीं हो पाएंगे ये 5 काम

 

फूडग्रेन्‍स सब्सिडी के लिए आधार 

फूडग्रेन्‍स सब्सिडी के लिए आधार आईडी और उसका न्‍यूमेरिकल आईडी जरूरी है। पब्लिक डिस्ट्रिब्‍यूशन सिस्‍टम (पीडीएस) शॉप्‍स ने सब्सिडाइज्‍ड फूडग्रेन्‍स लेने वाले लोगों के लिए इस साल जून तक आधार इनरोल करने के लिए कहा है।

AIIMS में सस्‍ता होगा इलाज 

एम्स में आधार कार्ड उपलब्‍ध कराने में मरीज को कोई रजिस्‍ट्रेशन जार्च नहीं लगता है। लेकिन, यदि आपके पास आधार नहीं है तो रजिस्ट्रेशन कराने वाले मरीजों को 100 रुपए देना होगा। रजिस्‍ट्रेशन फीस 10 रुपए है।

अगर आपके पास नहीं है आधार कार्ड तो नहीं हो पाएंगे ये 5 काम4 / 4

अगर आपके पास नहीं है आधार कार्ड तो नहीं हो पाएंगे ये 5 काम