फोटो गैलरी

Hindi Newsदिल्ली: मैगी के बाद चिप्स और कुरकुरे का भी होगा लैब में परीक्षण

दिल्ली: मैगी के बाद चिप्स और कुरकुरे का भी होगा लैब में परीक्षण

दिल्ली में मैगी पर प्रतिबंध के बाद कई तरह के चिप्स और कुरकुरे पर भी फूड सेफ्टी अथॉरिटीज़ की नज़र है। मैगी को अभी बॉम्बे हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। इस मामले में अब 30 जून को सुनवाई...

दिल्ली: मैगी के बाद चिप्स और कुरकुरे का भी होगा लैब में परीक्षण
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 13 Jun 2015 09:47 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली में मैगी पर प्रतिबंध के बाद कई तरह के चिप्स और कुरकुरे पर भी फूड सेफ्टी अथॉरिटीज़ की नज़र है। मैगी को अभी बॉम्बे हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। इस मामले में अब 30 जून को सुनवाई होगी।

अगले आठ हफ्तों में दिल्ली का डिपार्टमेंट ऑफ फूड सिक्योरिटी कई खाद्य पदार्थों को चेक करेगा। इसके लिए उसने कार्ययोजना भी बना ली है।

फूड सेफ्टी कमिश्नर केके जिन्दल ने बताया,"पिछले तीन दिन में हमने 32 सैंपल जमा किए हैं। कई ब्रांड के चिप्स, कुरकुरे और बेबी फूड की टेस्टिंग कराई जाएगी। आने वाले दिनों में कुछ और चीजों के भी सैंपल लिए जाएंगे।"

उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले हफ्ते में टेस्टिंग के नतीजे सामने आ जाएंगे।

कई ब्रांड्स के नूडल्स, पास्ता और मैक्रोनी के सैंपल टेस्टिंग के लिए लिए जा चुके हैं। हैल्थ सप्लीमेंट्स, एनर्जी ड्रिंक्स और अन्य पैकेट बंद चीजों को भी टेस्ट किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें