मोदी देश की छवि खराब करने के लिए माफी मांगे: कांग्रेस
कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशों में लगातार देश की छवि खराब कर रहे हैं और इसके लिए उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने...

कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशों में लगातार देश की छवि खराब कर रहे हैं और इसके लिए उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि मोदी जहां भी जा रहे हैं वहां देश की छवि खराब करने वाले बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की यह मानसिकता चिंता का विषय है और प्रधानमंत्री को विदेश यात्रा के दौरान देश की छवि को खराब करने वाले बयान देना बंद करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जर्मनी में अपने लोगों को भिखारी बताते है, कनाडा जाते हैं तो 'स्केम इंडिया' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। पिछले दिनों चीन गए तो वहां कह दिया कि पहले हिंदुस्तान में पैदा होने को दुर्भाग्य माना जाता था। उन्होंने कहा कि मोदी इस तरह से स्वयं पेश करने का प्रयास कर रहे हैं कि जैसे सब कुछ उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद हुआ है। उनका कहना था कि इस तरह की भाषा का प्रयोग बंद होना चाहिए और उन्होंने मोदी को संसद में भी यही सलाह दी थी।
शर्मा ने कहा कि मोदी विदेश में जहां भी जा रहे हैं वहां 'मोदी मोदी' नारे लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रमुख पहले भी विदेश गए हैं और उनका भी भव्य स्वागत हुआ है लेकिन मोदी के पक्ष में जो नारे लग रहे हैं वह संदेह पैदा करते हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि संगठन विशेष के कुछ लोग यह नारे लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के नारे भी देश की छवि खराब करने वाली बात है। अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों के पक्ष में इस तरह के नारे लगते हुए नहीं सुने जाते हैं।
