फोटो गैलरी

Hindi Newsकितनी तेज है याददाश्त?

कितनी तेज है याददाश्त?

    सबसे पहले एक बड़ी सी ट्रे में टूथब्रश, सीप, पेंसिल, रबड़, गुब्बारा, चम्मच जैसी 14-15 चीजें रख लें। इस ट्रे को मम्मी के किसी दुपट्टे से ढक देें। इसके बाद इस ट्रे को एक कमरे के बीचोंबीच रख...

कितनी तेज है याददाश्त?
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 20 Apr 2016 07:53 PM
ऐप पर पढ़ें

    सबसे पहले एक बड़ी सी ट्रे में टूथब्रश, सीप, पेंसिल, रबड़, गुब्बारा, चम्मच जैसी 14-15 चीजें रख लें। इस ट्रे को मम्मी के किसी दुपट्टे से ढक देें। इसके बाद इस ट्रे को एक कमरे के बीचोंबीच रख दें। अब अपने सारे दोस्तों से कहना कि वे सब इस ट्रे के आसपास बैठ जाएं। अब ट्रे से दुपट्टा हटाकर अपने दोस्तों को ट्रे में रखी सारी चीजें दिखाना और दो मिनट के बाद उसे दोबारा दुपट्टे से ढक देना। अब इस ट्रे को एक दूसरे कमरे में ले जाकर एक चीज निकाल आना और ट्रे से कपड़ा हटाने के बाद उसे दोबारा अपने दोस्तों को दिखाना। अब उनसे बारी-बारी से पूछना कि तुमने दूसरे कमरे में जाकर ट्रे से कौन सी चीज गायब की थी। जो बच्चा इसका जवाब सही-सही बताएगा, वही जीतेगा। यह राउंड तब तक चलता रहेगा, जब तक कि इसकी चीजों की संख्या पांच न रह जाए। अगर तुम भी इस खेल में शामिल होना चाहते हो तो ट्रे से बारी-बारी चीजें गायब करने का काम घर के किसी बड़े को दे देना।     

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें