फोटो गैलरी

Hindi Newsदस साल तक नहीं ली छुट्टी!  

दस साल तक नहीं ली छुट्टी!  

तुम्हारे बहुत सारे शरारती दोस्त सुबह-सुबह स्कूल न जाने के लिए बहाने करते होंगे। लेकिन स्कूल के कुछ बच्चे ऐसे भी होंगे, जो बहुत कम छुट्टियां लेते होंगे। हो सकता है तुम्हारे स्कूल में  साल में एक...

दस साल तक नहीं ली छुट्टी!
 
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 07 Oct 2016 01:38 PM
ऐप पर पढ़ें

तुम्हारे बहुत सारे शरारती दोस्त सुबह-सुबह स्कूल न जाने के लिए बहाने करते होंगे। लेकिन स्कूल के कुछ बच्चे ऐसे भी होंगे, जो बहुत कम छुट्टियां लेते होंगे। हो सकता है तुम्हारे स्कूल में  साल में एक भी छुट्टी न लेने वाले बच्चों को 100 प्रतिशत अटेंडेंस का अवॉर्ड भी मिलता हो!
तुम्हें जानकर शायद हैरानी हो कि भारत की एक लड़की ऐसी भी है, जिसने लगातार दस साल तक स्कूल से एक भी छुट्टी नहीं ली! हैरान रह गए न! 13 जनवरी 2001 को पैदा हुई पटियाला, पंजाब की गुरसिमरत कौर ने 2005 से लेकर 2015 तक अपने स्कूल से एक भी छुट्टी नहीं ली। इन सालों में उन्होंने क्लास प्रेप-1 से आठवीं तक की पढ़ाई की। इस उपलब्धि के लिए उनका नाम ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स’ में दर्ज है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें