फोटो गैलरी

Hindi Newsहैलोवीन का हुल्लड़

हैलोवीन का हुल्लड़

हैलोवीन! हैलोवीन! हैलोवीन! जल्दी बताओ, इस बार क्या है तुम्हारा सीन? जानते हो न 31 अक्तूबर को क्या है? हां, सही पहचाना... हैलोवीन! यही है वह दिन जब बिल्डिंग के बच्चे तरह-तरह के भूतों के रूप बनाकर...

हैलोवीन का हुल्लड़
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Oct 2016 12:37 PM
ऐप पर पढ़ें

हैलोवीन! हैलोवीन! हैलोवीन!
जल्दी बताओ, इस बार क्या है तुम्हारा सीन?
जानते हो न 31 अक्तूबर को क्या है? हां, सही पहचाना... हैलोवीन! यही है वह दिन जब बिल्डिंग के बच्चे तरह-तरह के भूतों के रूप बनाकर घर-घर जाते हैं। तुम भी तो जाते होगे? क्या कहते हैं उस मशहूर हैलोवीन गेम को? ट्रिक ऑर ट्रीट- है न! मतलब आप लोगों से पूछते हैं कि वे ट्रीट लेना पसंद करेंगे या कोई जादू देखना। इस खास दिन को और भी मजेदार बनाने के लिए कुछ बच्चे पार्टी भी करते हैं? हो सकता है तुम भी करते हो। इन पार्टियों में मेहमान तरह-तरह के भुतहे कॉस्ट्यूम्स पहन कर आते हैं। साथ ही हॉन्टेड कहानियां सुनाई जाती हैं और कई मजेदार गेम्स भी खेले जाते हैं। तुम्हारा भी मन कर रहा है न ऐसी पार्टी में जाने का? तो क्यों न तुम खुद ही अपने दोस्तों को इस साल हैलोवीन की पार्टी दे दो! इस पार्टी में खेले जाने वाले दो मजेदार खेलों के बारे में तुम्हें बता रहे हैं हम। 
ममी रैप
इस खेल में टीम का एक सदस्य किसी दूसरे सदस्य को टॉयलेट पेपर और टेप रोल से ममी की तरह बना देता है। पर ध्यान रहे, जिस बच्चे को ममी बनाया जा रहा है, उसका मुंह खुला छोड़ दिया जाता है। 
खिलाड़ियों की संख्या:  दो-दो सदस्यों वाली कम से कम सात टीमें।
तैयारी के लिए जरूरी सामान: चिपकाने वाले टेप के सात रोल, सात टॉयलेट पेपर रोल।
नोट: अगर टीमों की संख्या ज्यादा है तो टेप और टॉयलेट पेपर रोल की संख्या भी बढ़ा लो। साथ ही एक स्टार्टिंग लाइन (रेस शुरू करने की रेखा) और फिनिशिंग लाइन (रेस खत्म होने की रेखा) भी बना लो।    
खेलने की जगह : पार्क
खेलने का तरीका: 

  • हर टीम को एक टॉयलेट पेपर रोल और टेप का रोल दे दो।
  •  टीम का एक सदस्य स्टार्टिंग लाइन के ठीक पीछे खड़े होकर दूसरे सदस्य के शरीर पर रोल लपेटेगा। रोल को टेप की मदद से चिपकाया जा सकता है। इसके लिए हर टीम को 10 मिनट का समय मिलेगा।
  • समय खत्म होने के बाद ममी बना हुआ सदस्य फिनिशिंग लाइन की ओर दौड़कर जाएगा।
  • जिस भी टीम का सदस्य फिनिशिंग लाइन तक पहले पहुंचेगा वही टीम विजेता होगी।  

मिस्टर स्कैलटन  
यह एक बहुत ही मजेदार खेल है, जिसमें टीमें स्कैलटन (कंकाल) के जिगसॉ पजल (तस्वीर के अलग-अलग टुकड़ों) को पूरा करती हैं और तस्वीर को सबसे पहले पूरा करने वाली टीम विजेता होती है।
खिलाड़ियों की संख्या: कम से कम पांच खिलाड़ियों वाली दो टीमें 
तैयारी के लिए जरूरी सामान: गत्ते से बने दो स्कैलटन, दो कटोरे, 1 कैंची
खेलने की जगह: कोई बड़ा सा हॉल, पार्क या गार्डन 
खेलने का तरीका: 

  • दोनों स्कैलटन्स को जिगसॉ पजल के रूप में कैंची से कुछ अलग-अलग टुकड़ों में काट लो। 
  • खिलाड़ियों को दो टीमों में बांट लो और हर टीम के सामने पजल के टुकड़ों वाला एक-एक कटोरा रख दो।
  • अपनी मम्मी या दीदी को रैफरी बना लो। 
  • रैफरी के गो बोलते ही हर टीम के सदस्य को मिलजुल कर फटाफट इस पजल को पूरा करना है। जो टीम सबसे पहले पजल पूरा करेगी, वही जीतेगी।  

(रितिका नांगिया, फाउंडर व सीईओ, फनकार्ट.इन से मिली जानकारी के आधार पर)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें