फोटो गैलरी

Hindi Newsडीआईजी ने पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया

डीआईजी ने पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया

डीआईजी अजय रौतेला ने शुक्रवार को पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय समेत विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों का सम्मेलन भी आयोजित...

डीआईजी ने पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 17 Mar 2017 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

डीआईजी अजय रौतेला ने शुक्रवार को पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय समेत विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों का सम्मेलन भी आयोजित किया गया।

निरीक्षण के दौरान डीआईजी रौतेला ने भोजनालय प्रबंधक को पुलिस जवानों के लिए उचित भोजन की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन परेड, लाइन कार्यालयों, भोजनालय, शस्त्रागार, वस्त्र भंडार, जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, बैरक आदि का निरीक्षण किया। साथ ही जवानों से शस्त्राभ्यास कराया गया। इसके बाद पुलिस लाइन के कार्यालयों के रजिस्टरों का अवलोकन किया। निरीक्षण के बाद डीआईजी रौतेला ने कर्मचारी-अधिकारियों के साथ सम्मेलन कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को थाना स्तर पर खेलकूद समेत विभिन्न क्रियाकलाप कराए जाने के भी निर्देश दिए। जिले में लगातार बढ़ रहे वाहन चोरी, नकबजनी व संज्ञेय अपराधों की रोकथाम और पुलिस हिरासत में मृत्यु जैसी आपातकालीन घटनाओं को रोकने के लिए सर्तकता बरतने के निर्देश दिए। निरीक्षण में एएसपी हरीश चंद्र सती समेत जिले के समस्त सीओ तथा पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें