फोटो गैलरी

Hindi Newsठगी करने में फाइनेंस एजेंट समेत तीन पर होगा केस

ठगी करने में फाइनेंस एजेंट समेत तीन पर होगा केस

लाखों रुपये की ठगी कर ट्रैक्टर टेलर लूट कर ले जाने को ले कर मैगमा फाइनेंस के एजेंट समेत तीन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का आदेश सीजेएम ने चनपटिया थानाध्यक्ष को दिया है। मृत्युंजय कुमार सिंह के...

ठगी करने में फाइनेंस एजेंट समेत तीन पर होगा केस
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 23 Dec 2016 10:36 PM
ऐप पर पढ़ें

लाखों रुपये की ठगी कर ट्रैक्टर टेलर लूट कर ले जाने को ले कर मैगमा फाइनेंस के एजेंट समेत तीन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का आदेश सीजेएम ने चनपटिया थानाध्यक्ष को दिया है। मृत्युंजय कुमार सिंह के न्यायालय में बरोहिया निवासी राजीव प्रसाद ने मैगमा फाइनेंश के एजेंट उदय प्रसाद , सिरिसिया थाना क्षेत्र के पशुपति मिश्रा व प्रेम ठाकुर को नामजद किया है।

मुकदमा में आरोप है कि वादी ने मैगमा फाइनेंश से 3.50 लाख का फाईनेंश कराकर न्यू हालैण्ड कम्पनी का ट्रैक्टर खरीदा था। 10 जून 2015 से 9 नवम्बर 2016 के बीच विभिन्न तिथियों में एजेंट उदय प्रसाद को कुल 2.99 लाख रुपये बतौर किस्त के रुप में दिया। जिसका रसीद लिंक नहीं रहने की बात कह बाद में दिये जाने की बात कही और अंतत: 13 दिसंबर को वादी लोहियरिया चौक पर मिट्टी गिराने गया तो सभी आरोपी जो कंपनी का व्यक्ति बताते हुए उसका गाड़ी घेर लिया और लेकर चले गये।

मजदूर के खाते में 1.16 करोड़ आने का दावा : बेतिया। नौतन। मंगलपुर गुदरिया निवासी मजदूर बद्री सहनी के खाते में 1.16 करोड़ रुपये आया है। इस संबंध में बद्री सहनी ने वरीय पदाधिकारियों व बैंक अधिकारियों को आवेदन दिया है। मजदूर बद्री सहनी ने बताया कि गुजरात में मजदूरी करता है। वहीं एक कम्पनी के सहयोग से मेरा सेंट्रल बैंक गुजरात में खाता खोला गया। जिसका खाता नम्बर 3947862897 है। जब मै घर आकर मंगलपुर में बैंक से 2500 रुपये निकालने गया तो मेरे खाते का बैलेंस 1 करोड़ 16 लाख 98 हजार रुपये था। जिसपर मेरा माथ ठनकने लगा और इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी। इस संबंध में पूछे जाने पर सेंट्रल बैंक हजारीमल धर्मशाला के ब्रांच मैनेजर अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि बद्री सहनी के खाते में मात्र 8193 रुपये है। खाते में कभी भी एक करोड़ की राशि जमा नहीं हुई है। बेप्र/एसं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें