फोटो गैलरी

Hindi Newsहड़ताल पर रहे अधिवक्ता, न्यायिक कार्य ठप

हड़ताल पर रहे अधिवक्ता, न्यायिक कार्य ठप

विधि आयोग के अधिवक्ता अधिनियम (संशोधन) विधेयक-2017 के विरोध में शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर जिला बार एसोसिएशन व एडवोकेट...

हड़ताल पर रहे अधिवक्ता, न्यायिक कार्य ठप
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 31 Mar 2017 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

विधि आयोग के अधिवक्ता अधिनियम (संशोधन) विधेयक-2017 के विरोध में शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर जिला बार एसोसिएशन व एडवोकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में अधिवक्ताओं ने न्यायालय के हर कार्य से अपने को अलग रखा। इससे कोर्ट का कार्य प्रभावित हुआ।

हड़ताल के कारण नवरूना कांड, कलेक्ट्रेट गैंग रेप सहित कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई पर असर पड़ा। इन मामलों की सुनवाई की तिथि बढ़ायी गयी। वहीं, अन्य केस की तिथि पर आए मुवक्किलों को भी निराश होकर लौटना पड़ा। खासकर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें