फोटो गैलरी

Hindi News44 सेंटरों पर हुई एसएससी परीक्षा

44 सेंटरों पर हुई एसएससी परीक्षा

जिले के 44 केंद्रों पर रविवार को एसएससी की एमटीएस परीक्षा संपन्न हुई। मारवाड़ी हाईस्कूल, एलपी शाही कॉलेज, डीएवी बखरी, मुखर्जी सेमिनरी समेत दर्जनभर सेंटरों पर कई परीक्षार्थी देरी से पहुंचे। हर केंद्र...

44 सेंटरों पर हुई एसएससी परीक्षा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 14 May 2017 10:48 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के 44 केंद्रों पर रविवार को एसएससी की एमटीएस परीक्षा संपन्न हुई। मारवाड़ी हाईस्कूल, एलपी शाही कॉलेज, डीएवी बखरी, मुखर्जी सेमिनरी समेत दर्जनभर सेंटरों पर कई परीक्षार्थी देरी से पहुंचे। हर केंद्र पर 10 से 15 परीक्षार्थी देरी पहुंचे और प्रवेश को लेकर केंद्राधीक्षक से नोकझोंक की। मामला बिगड़ते देख केंद्राधीक्षकों ने पुलिस बुला ली। इसके बाद परीक्षार्थी भाग खड़े हुए।

परीक्षा दो पालियों में ली गई। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक पहली पाली की परीक्षा ली गई। इसमें सुबह नौ बजे से छात्रों को परीक्षा भवन में एंट्री दी गई। 9.30 बजे के बाद एंट्री बंद कर दी गई। इसी तरह दूसरी पाली में दोपहर दो से चार बजे तक परीक्षा ली गई। इसमें एक बजे से छात्रों को एंट्री दी गई। 1.30 बजे एंट्री बंद कर दी गई।

रात में ही पहुंचे परीक्षार्थी :

पहली पाली में परीक्षा देने वाले परीक्षा शनिवार रात में ही शहर पहुंच गए थे। नजदीक के कुछ परीक्षार्थी सुबह में शहर पहुंचे। दूसरी पाली वाले परीक्षार्थी सुबह 10 बजे से ही शहर पहुंचने लगे थे। परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण बस, ट्रेन, ऑटो समेत सभी यात्री वाहनों में भीड़ रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें