फोटो गैलरी

Hindi Newsपेंशन से वंचित किये जाने का किया विरोध

पेंशन से वंचित किये जाने का किया विरोध

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वर्ष 2012 में नियुक्त शिक्षकों ने राज्य सरकार द्वारा पेंशन से वंचित किये जाने का विरोध किया है। रविवार को सागर पोखरा के प्र्रांगण में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए...

पेंशन से वंचित किये जाने का किया विरोध
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 19 Mar 2017 06:12 PM
ऐप पर पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वर्ष 2012 में नियुक्त शिक्षकों ने राज्य सरकार द्वारा पेंशन से वंचित किये जाने का विरोध किया है।

रविवार को सागर पोखरा के प्र्रांगण में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए इसमहम्मद मियां ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से 2003 के सरकार द्वारा निकाली गयी रिक्ति के आधार पर 34,540 शिक्षकों की नियुक्ति हुई। परंतु अब उन्हें एक साजिश के तहत सरकार पेंशन से वंचित कर रही है। जिसके विरोध में वे फिर न्यायालय के शरण में जाने को विवश हुए हैं।

कलीम अहमद ने कहा कि आगामी 2 अप्रैल को विपिन हाईस्कूल में आयोजित कार्यकारणी की बैठक में आगे के संघर्ष की योजना की रूपरेखा तैयार कर आंदोलन का आगाज किया जाएगा। बैठक में फैज अहमद, अनिता मिश्रा, पूनम वर्मा, वशिष्ठ नारायण, अतिउल्लाह खां आदि ने एकता बनाए रखने पर बल दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें