फोटो गैलरी

Hindi Newsसिर्फ गणित और साइंस की कॉपी के बंडल खुले

सिर्फ गणित और साइंस की कॉपी के बंडल खुले

डीईओ कामेश्वर कामती के नेतृत्व में डीएन हाईस्कूल मूल्यांकन केन्द्र पर 25 शिक्षकों को योगदान दिलाया गया। इसमें 11 शिक्षक ही कॉपी जांच पाए। विषयवार शिक्षक नहीं होने और किसी विषय में एक या दो शिक्षक ही...

सिर्फ गणित और साइंस की कॉपी के बंडल खुले
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 14 Apr 2017 09:24 PM
ऐप पर पढ़ें

डीईओ कामेश्वर कामती के नेतृत्व में डीएन हाईस्कूल मूल्यांकन केन्द्र पर 25 शिक्षकों को योगदान दिलाया गया। इसमें 11 शिक्षक ही कॉपी जांच पाए। विषयवार शिक्षक नहीं होने और किसी विषय में एक या दो शिक्षक ही रहने के कारण कॉपी जांच नहीं हो पाई।

मूल्यांकन केन्द्र निदेशक डा. जीवन उपाध्याय ने बताया कि जिन शिक्षकों की विषयवार सूची दी गई है, उन्हें मूल्यांकन में लगाया गया है। कई विषय में एक या दो शिक्षक हैं। ऐसे में कॉपी का बंडल कैसे खोला जाएगा। जिस विषय में संख्या अधिक थी, उस कॉपी की जांच शुरू की गई है। गणित में 7 और साइंस में चार शिक्षक थे इसलिए इन दोनों विषय की कॉपी की जांच शुरू की गई है। दोपहर 2 बजे के बाद कॉपी जांच शुरू हो पाई। सोशाल साइंस और अन्य विषय में शिक्षक नहीं के बराबर थे। डीईओ ने कहा कि कोशिश की जा रही है कि अन्य मूल्यांकन केन्द्रों पर भी शनिवार से कॉपी जांच शुरू हो सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें