फोटो गैलरी

Hindi Newsआजीवन कैदी को दूसरे जेल भेजने की अनुशंसा

आजीवन कैदी को दूसरे जेल भेजने की अनुशंसा

शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में आजीवन कैद की सजा काट रहे निर्भय को बाकी सजा के लिए दूसरे जेल भेजने की अनुशंसा की गयी है। वह जेल में रहते हुए अपना फेसबुक प्रोफाइल अपलोड करने व दूसरे बंदी का सिर...

आजीवन कैदी को दूसरे जेल भेजने की अनुशंसा
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 16 Nov 2016 08:24 PM
ऐप पर पढ़ें

शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में आजीवन कैद की सजा काट रहे निर्भय को बाकी सजा के लिए दूसरे जेल भेजने की अनुशंसा की गयी है। वह जेल में रहते हुए अपना फेसबुक प्रोफाइल अपलोड करने व दूसरे बंदी का सिर फोड़ने के बाद चर्चा में आया था। इस घटना के बाद मिठनपुरा थाने में उसपर एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। एक विचाराधीन बंदी रामबाबू राय को भी जेल प्रशासन ने दूसरी जगह स्थानांतरित करने की अनुशंसा एसएसपी से की है। निर्भय को दूसरे जेल स्थानांतरित करने का अनुमोदन एसएसपी विवेक कुमार ने भी कर दिया है। डीएम को भेजे अनुमोदन में उन्होंने बताया है कि निर्भय जेल में लगातार गलत गतिविधियों में संलिप्त रहा है। फेसबुक प्रोफाइल अपलोड करने के साथ ही उसपर जेल के विचाराधीन बंदी राजकिशोर राम का सिर फोड़ने का भी आरोप है। एसएसपी ने कहा है कि वह लगातार बंदियों को बहकाने का काम कर रहा है। इसके अलावा वह उच्चाधिकारियों से व्यवस्था के संबंध में मनगढ़ंत शिकायतें भी रहा है। रोक लगाने पर वह अनशन की बात करने लगता है। इसके साथ ही एसएसपी ने जेल के विचाराधीन बंदी रामबाबू राय को भी कारा की शांति व्यवस्था के लिए खतरा बताते हुए उसे दूसरे जेल स्थानांतरित करने का अनुमोदन किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें