फोटो गैलरी

Hindi Newsएनएच-77 के लिए ली गई जमीन की फिर होगी मापी

एनएच-77 के लिए ली गई जमीन की फिर होगी मापी

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 के लिए वर्ष 2010 व 2013 में ली गई जमीन की एक बार फिर मापी होगी। भू-अर्जन कार्यालय द्वारा प्रकाशित गजट को गलत बताते हुए भू-धारियों ने फिर से मापी की मांग की थी। उनका आरोप था...

एनएच-77 के लिए ली गई जमीन की फिर होगी मापी
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Mar 2017 10:24 PM
ऐप पर पढ़ें

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 के लिए वर्ष 2010 व 2013 में ली गई जमीन की एक बार फिर मापी होगी। भू-अर्जन कार्यालय द्वारा प्रकाशित गजट को गलत बताते हुए भू-धारियों ने फिर से मापी की मांग की थी। उनका आरोप था कि उनकी अधिक जमीन का अधिग्रहण किया गया, जबकि प्रकाशित गजट में रकबा कम दिखाया गया है। इससे किसानों को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने किसानों की आपत्ति के बाद जमीन की फिर से मापी के आदेश दिए हैं। इसके लिए चार अमीनों की तैनाती की गई है। इन अमीनों में बालाजी राम, महावीर राय, नगीना सिंह व रामनरेश तिवारी के नाम शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें