फोटो गैलरी

Hindi Newsओलावृष्टि से जंक्शन पर अफरातफरी

ओलावृष्टि से जंक्शन पर अफरातफरी

सोमवार की शाम अचानक ओलावृष्टि से जंक्शन पर अफरातफरी मच गई। प्लेटफॉर्मों के शेड पर ओला गिरने से तेज आवाज के बाद यात्रियों में भगदड़ की स्थिति रही। बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफॉर्मों से प्रतीक्षालय की...

ओलावृष्टि से जंक्शन पर अफरातफरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 15 May 2017 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार की शाम अचानक ओलावृष्टि से जंक्शन पर अफरातफरी मच गई। प्लेटफॉर्मों के शेड पर ओला गिरने से तेज आवाज के बाद यात्रियों में भगदड़ की स्थिति रही। बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफॉर्मों से प्रतीक्षालय की ओर भागे। शेड टूटने की आशंका से यात्री डर गए थे।

ओलावृष्टि के दौरान प्लेटफॉर्म खाली हो गया। प्रतीक्षालय तक नहीं पहुंचने वाले सैकड़ों यात्री फुट ओवरब्रिज के नीचे छिप गए। अन्य दिनों की तुलना में सोमवार को अधिक ट्रेनें होने के कारण बड़ी संख्या में यात्री जंक्शन पर रुके थे। इस दौरान शेड टूटने की सूचना भी आई। स्टेशन अधीक्षक ब्रजमोहन झा ने बताया कि रात होने के कारण शेड का जायजा नहीं लिया जा सका। मंगलवार को सुबह शेड का जायजा लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें