फोटो गैलरी

Hindi Newsकिसानों को जमीन का मुआवजा न मिलने पर जतायी नाराजगी

किसानों को जमीन का मुआवजा न मिलने पर जतायी नाराजगी

जिले में एनएचएआई से जुड़ी तीन परियोजनाओं के लिए ली गई जमीन के मुआवजे का भुगतान किसानों को नहीं हो रहा है। खजाने में राशि रहने के बावजूद भुगतान नहीं होने पर विभाग के निदेशक ने नाराजगी जताई है।...

किसानों को जमीन का मुआवजा न मिलने पर जतायी नाराजगी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 18 Mar 2017 06:36 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में एनएचएआई से जुड़ी तीन परियोजनाओं के लिए ली गई जमीन के मुआवजे का भुगतान किसानों को नहीं हो रहा है। खजाने में राशि रहने के बावजूद भुगतान नहीं होने पर विभाग के निदेशक ने नाराजगी जताई है। उन्होंने डीएम से कहा है कि वह व्यक्तिगत रुचि लेकर किसानों को जमीन का मुआवजा जल्द से जल्द दिलवाएं। निदेशक ने डीएम को लिखे पत्र में बताया है कि एनएच-77 (हाजीपुर-मुजफ्फरपुर) खंड के लिए कुल 25.09 करोड़ रुपये का भुगतान लंबित है। राशि उपलब्ध रहने के बावजूद किसानों को मुआवजा नहीं मिलना चिंता का विषय है। इसके साथ ही एनएच-77 (मुजफ्फरपुर-सोनबरसा) के लिए भी 8.96 करोड़ और एनएच 102(छपरा-रेवाघाट-मुजफ्फरपुर) का कुल 10.36 करोड़ रुपये का भुगतान भी नहीं हो सका है। निदेशक ने कहा है कि केंद्रीय राजमार्ग मंत्रालय की ओर से बार-बार परियोजनों के प्रगति की गहन समीक्षा की जा रही है। मंत्रालय ने राशि उपलब्धता के बावजूद भुगतान लंबित रहने को गंभीर चिंता का विषय बताया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें