फोटो गैलरी

Hindi Newsभूमिहीनों ने घर नहीं उजाड़ने की लगायी गुहार

भूमिहीनों ने घर नहीं उजाड़ने की लगायी गुहार

जमालपुर कोदई में सरकारी जमीन पर घर बनाकर बसे भूमिहीनों को कब्जा खाली करने का आदेश जारी होने के बाद बेघर होने की समस्या खड़ी हो गई। मंगलवार को भूमिहीनों ने सीओ से मिलकर गुहार लगायी है। उनलोगों ने बसने...

भूमिहीनों ने घर नहीं उजाड़ने की लगायी गुहार
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 15 Nov 2016 08:12 PM
ऐप पर पढ़ें

जमालपुर कोदई में सरकारी जमीन पर घर बनाकर बसे भूमिहीनों को कब्जा खाली करने का आदेश जारी होने के बाद बेघर होने की समस्या खड़ी हो गई। मंगलवार को भूमिहीनों ने सीओ से मिलकर गुहार लगायी है। उनलोगों ने बसने लायक जमीन मुहैया कराने तक घर नहीं उजाड़ने का अनुरोध किया है।

वीरेंद्र पासवान, अशोक पासवान, सोहगिया देवी, इंद्रासन देवी, खेदन पासवान, किशुन पासवान व गणित पासवान सहित एक दर्जन भूमिहीनों ने बताया कि उनलोगों के पास अपनी जमीन नहीं है। यदि उन्हें हटाया गया तो वे सपरिवार बेघर हो जाएंगे। वहीं सीओ निशीकांत ने बताया कि पोखर सैरात की श्रेणी में आता है, इसलिए जमीन खाली कराई जाएगी। भूमिहीनों को बसने के लिए जमीन दी जाएगी। बता दें कि सरकारी पोखर की जमीन पर गुजर बसर कर रहे भूमिहीनों को सीओ ने अतक्रिमण खाली करने की नोटिस भेजी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें