फोटो गैलरी

Hindi Newsनौतन के पकड़िया में जर्जर तार को बदलने को लेकर प्रदर्शन

नौतन के पकड़िया में जर्जर तार को बदलने को लेकर प्रदर्शन

जर्जर तार के कारण बिजली नहीं मिलने पर पश्चिम चंपारण के पकड़िया में उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ सोमवार को पंचायत भवन परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वर्षों से...

नौतन के पकड़िया में जर्जर तार को बदलने को लेकर प्रदर्शन
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 10 Apr 2017 12:36 PM
ऐप पर पढ़ें

जर्जर तार के कारण बिजली नहीं मिलने पर पश्चिम चंपारण के पकड़िया में उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ सोमवार को पंचायत भवन परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वर्षों से पंचायत भवन के समीप लगे ट्रांसफार्मर से शिवरही तक करीब पचीस खम्भे का तार जर्जर हो गया है। आए दिन तार टूट कर गिर जाता है, जिससे हमेशा लोगों में भय का माहौल बना रहता है।कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। वोल्टेज भी बहुत लो मिल रहा है। कई बार मवेशी व बच्चे इसकी चपेट में आ चुके हैं। ग्रामीण लोगो की सक्रियता से हादसा टलता रहा है। इसकी शिकायत कई बार विभाग से की गई है, लेकिन वर्षों बीतने पर भी स्थिति यथावत है। विभाग से आश्वासन मिलता रहा है कि जल्द ही तार बदल दिऐ जाऐगें। ग्रामीण समय से बिजली बिल भी जामा करते हैं। बिजली सुचारू रुप से नहीं मिल रही है। यदि इस समस्या का त्वरित निदान नहीं हुआ तो स्थानीय लोग जिला मुख्यालय में धरना देने के साथ-साथ सड़क जाम भी करेंगें। जेई वेदप्रकाश ओझा ने बताया कि जल्द ही नए तार गांव में लगा दिए जाएंगे।प्रदर्शन कर रहे लोगों में आशिक मिया,यासीन मिया,यशवन्त तिवारी,पवन सिंह,महेन्द्र राम,अखतर अंसारी,अफजल अंसारी,मुस्लिम अंसारी,नगीना महतो,सलाम अंसारी,विनय वर्मा,नन्हे वर्मा,इसमहम्द मिया,नुरैन अंसारी,मनोज पाण्डेय,उपेन्द्र तिवारी,जितेन्द्र सिंह आदि लोग शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें