फोटो गैलरी

Hindi Newsसमुद्र में होंगे बिना कप्तान वाले जहाज

समुद्र में होंगे बिना कप्तान वाले जहाज

मानवरहित विमानों, बिना चालक वाली कारों के बाद अब शोधकर्ता स्वचालित जहाज को हकीकत बनाने में जुट गए हैं। इस जहाज में कप्तान या कोई अन्य स्टॉफ जहाजों के संचालन या दिशानिर्देश देने के लिए नहीं...

समुद्र में होंगे बिना कप्तान वाले जहाज
एजेंसीWed, 31 Aug 2016 08:37 PM
ऐप पर पढ़ें

मानवरहित विमानों, बिना चालक वाली कारों के बाद अब शोधकर्ता स्वचालित जहाज को हकीकत बनाने में जुट गए हैं। इस जहाज में कप्तान या कोई अन्य स्टॉफ जहाजों के संचालन या दिशानिर्देश देने के लिए नहीं होगा।

ब्रिटिश कंपनी रोल्स रॉयस कई विश्वविद्यालयों के साथ इस परियोजना में जुटी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी भी जहाज थोड़े वक्त के लिए ऑटोमेशन मोड (स्वचालित मोड) पर चलते हैं, लेकिन जहाज से ही कप्तान और उनकी टीम उस पर लगातार निगाह रखती है। लेकिन अत्याधुनिक तकनीक से लैस नए जहाज को जमीन पर स्थित नियंत्रण कक्ष से संचालित किया जाएगा।

दो साल से चल रही तैयारी
रोल्स रॉयस के एडवांस्ड मैरीन ऑटोनामस वॉटरबोर्न एप्लीकेशन पर 2014 से काम हो रहा है। रोल्स रॉयस की इनोवेशन शाखा के प्रमुख ऑस्कर लैवेंडर ने कहा कि जमीन और आसमान में ऐसा करना संभव है तो समुद्री क्षेत्र में क्यों नहीं। इससे समुद्री नौवहन के क्षेत्र में क्रांति आएगी।

फायदे ही फायदे
जहाज को अतिरिक्त ईंधन नहीं ले जाना होगा, भार कम होगा
जहाज का बड़ा हिस्सा ढुलाई या यात्रियों के लिए सुरक्षित होगा
दो-तीन चरणों में ड्यूटी करने वाले स्टॉफ की तैनाती नहीं करनी होगी

ड्रोन जैसी तकनीक होगी----
इन्फ्रारेड डिटेक्टर, हाई रेजोल्यूशन के कैमरे, लेजर सेंसर से निगरानी
सारा डाटा लगातार जमीन पर स्थित नियंत्रण कक्ष को भेजा जाएगा
सैटेलाइट से निगरानी, फिनलैंड में हो रहे सेंसर-कैमरों के हो रहे परीक्षण

सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियां
समुद्री लुटेरों और अचानक आने वाली आपदा का सामना कैसे किया जाएगा
बिना स्टॉफ के जहाज चलाने पर पाबंदी के लिए अंतरराष्ट्रीय कानून बदलने होंगे

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें