फोटो गैलरी

Hindi Newsपढ़िए चीटी ने हाथी को क्यों किया रिजेक्ट

पढ़िए चीटी ने हाथी को क्यों किया रिजेक्ट

दांत बाहर होने की वजह से कौन हुआ रिजेक्ट? हाथी जवान हो गया था, तो तो उसके लिए एक रिश्ता आया। रिश्ता एक चींटी का था, लेकिन हाथी को देखते ही चींटी के घरवालों ने हाथी से रिश्ता करने से मना कर दिया।...

पढ़िए चीटी ने हाथी को क्यों किया रिजेक्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 18 Jun 2015 12:08 PM
ऐप पर पढ़ें

दांत बाहर होने की वजह से कौन हुआ रिजेक्ट?
हाथी जवान हो गया था, तो तो उसके लिए एक रिश्ता आया।
रिश्ता एक चींटी का था, लेकिन हाथी को देखते ही चींटी के घरवालों ने हाथी से रिश्ता करने से मना कर दिया। बेचारा हाथी यह सुनते ही दहाड़े मारकर रोने लगा। जब हाथी के परिवार वालों ने इंकार की वजह पूछी, तो जवाब मिला - इस रिश्ते से इसीलिए मना क्योंकि आपके बेटे के दांत बाहर हैं।

**************************************************************


बेवजह क्यों हो गई बाइक सवार की धुनाई?
सड़क पर एक बाइक सवार लड़के और स्कूटी पर जा रही लड़की की टक्कर हो गई। बिना कारण जाने लोगों ने लड़के की जमकर पिटाई कर दी और स्कूटी उठाते हुए लड़की से पूछा कि कहीं उसे चोट तो नहीं लगी? यह सुनते ही लड़की ने ज़वाब दिया - नहीं, आज तो कोई चोट नहीं लगी। वरना पिछले दस दिनों से स्कूटी सीख रही हूं, कोई न कोई एक्सीडेंट तो रोज़ हो ही जाता हैं।

**************************************************************

सास की ट्रेनिंग से क्यों परेशान हो गई बेचारी बहू?
एक सास अपनी लाडली बहू को सिखा रही थी कि बच्चे को कैसे संभालें?
सास की कड़ी ट्रेनिंग से परेशान बहू ने यह कहकर अपनी भड़ास निकाली - मां जी, कम से कम आप तो मुझे यह ना सिखाएं कि बच्चे कैसे संभाले जाते हैं? इतने सालों से आपके बच्चे के साथ रह रही हूं, पर अब भी उसे बहुत कुछ सीखने की ज़रूरत है।

************************************************************

चूहे पर क्यों सफल नहीं हुआ प्रोफेसर साहब का परीक्षण?
एक प्रोफेसर ने खाने की कई चीज़ें बदल-बदल कर चूहे के पास रखी और हर बार चूहा, चुहिया की तरफ जाने की बजाए खाने की तरफ ही गया।
प्रोफ़ेसर ने छात्रों को समझाया– इससे साबित होता है कि भूख ही सबसे बड़ी ज़रूरत है।
तभी एक छात्र बोला – एक बार चुहिया भी बदल कर देख लेते सर, हो सकता है यह चुहिया उसकी बहन हो।

*************************************************************


बहू ने कैसे दिया सास की तिकड़म का जवाब?
घर की साफ-सफाई पर ध्यान देने के बजाय बहू मेकअप में व्यस्त थी।
परेशान होकर उसकी सासू-मां खुद झाडू लगाने लगी।
यह देखकर बेटे ने कहा- लाओ मां, झाड़ू मैं लगा देता हूं।
ऊंची आवाज में बहू को सुनाते हुए सासू-मां बोली - रहने भी दे बेटा, झाड़ू मैं ही लगा लूंगी।
यह सुनकर बहू बोली - रे झगड़ते क्यों हो, दोनों काम बांट क्यों नहीं लेते, एक दिन बेटा झाडू लगा लेगा और एक दिन मां।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें