फोटो गैलरी

Hindi News38 दिनों में हैं विवाह के शुभ 10 लग्न

38 दिनों में हैं विवाह के शुभ 10 लग्न

सनातन धर्मावलंबियों का चातुर्मास 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। आषाढ़ शुक्ल पक्ष हरिशयन एकादशी से शुरू हुआ चातुर्मास कार्तिक मास शुक्ल पक्ष एकादशी (प्रबोधनी एकादशी) के बाद 23 नवंबर से शुभ लग्न शुरू...

38 दिनों में हैं विवाह के शुभ 10 लग्न
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 20 Nov 2015 06:52 PM
ऐप पर पढ़ें

सनातन धर्मावलंबियों का चातुर्मास 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। आषाढ़ शुक्ल पक्ष हरिशयन एकादशी से शुरू हुआ चातुर्मास कार्तिक मास शुक्ल पक्ष एकादशी (प्रबोधनी एकादशी) के बाद 23 नवंबर से शुभ लग्न शुरू होगा, जो 14 दिसंबर तक रहेगा।

ज्योतिषाचार्य सुधानंद झा बताते हैं कि इस वर्ष नवंबर में तीन और दिसंबर में सात दिन विवाह के अति सुंदर लग्न हैं। चातुर्मास के कारण लग्न पर लगा ब्रेक 22 नवंबर को भगवान विष्णु द्वारा नेत्र खोलते ही टूट जाएगा और शुभ घड़ी प्रारंभ हो जाएगी। इसके साथ ही विवाह के लग्न, उपनयन, मुंडन, गृह प्रवेश का दौर शुरू हो जाएगा। इस वर्ष विवाह के डेढ़ दर्जन शुभ लग्न हैं।

तुलसी विवाह 23 को
मंगल और एकादशी व्रत करने के इच्छुक व्यक्ति एकादशी तिथि से व्रत शुरू कर सकते हैं। प्रबोधनी एकादशी 22 नवंबर से मंगल व्रत और एकादशी व्रत शुरू होगा। 23 नवंबर को तुलसी विवाह है और इसी दिन से विवाह के लग्न शुरू हो जाएंगे।

2016 में 41 शुभ लग्न
आचार्य सुधानंद झा के अनुसार 14 दिसंबर के बाद प्रारंभ होनेवाला पौष खरमास 15 जनवरी तक रहेगा। मकर संक्रांति के बाद 17 जनवरी से 14 जुलाई तक विवाह का लग्न रहेगा। इस बीच 13 मार्च से 16 अप्रैल तक चैत खरमास रहेगा।

2015 के शुभ लग्न
नवंबर : 23, 26, 27
दिसंबर : 2, 3, 6, 7, 11, 13, 14

2016 के शुभ लग्न
जनवरी : 17, 20, 28, 29, 31
फरवरी : 1, 3, 4, 8, 11, 17, 22, 24, 25, 29
मार्च : 3, 4, 6, 7, 9, 10, 11
अप्रैल : 17, 18, 21, 22, 24, 25, 27, 28, 29
मई : 1, 4
जून : 27, 29
जुलाई : 1, 8, 10, 11, 13, 14

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें