फोटो गैलरी

Hindi Newsहिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली वैकेंसी

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली वैकेंसी

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 84 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। डाक द्वारा आवेदन को 28 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे। आरक्षण से जुड़े सभी लाभ हिमाचल प्रदेश के मूल निवासियों...

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली वैकेंसी
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 17 Feb 2017 01:20 PM
ऐप पर पढ़ें

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 84 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। डाक द्वारा आवेदन को 28 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे। आरक्षण से जुड़े सभी लाभ हिमाचल प्रदेश के मूल निवासियों को प्राप्त होगा। 

विषय/ विभाग के अनुसार रिक्तियों का विवरण

- इंग्लिश पद : 03 (अनारक्षित)

- केमिस्ट्री पद : 04 (अनारक्षित-03)

- बायो-साइंस पद : 04 (अनारक्षित-02)

- फिजिक्स पद : 03 (अनारक्षित-02)

- लॉ  पद : 07 (अनारक्षित-06)

- साइकोलॉजी पद : 02 (अनारक्षित)

- पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन पद : 02 (अनारक्षित)

- इकोनॉमिक्स पद : 07 (अनारक्षित-04)

- मैथमेटिक्स पद : 03 (अनारक्षित)

- एजुकेशन पद : 02 (अनारक्षित-01)

- विजुअल आर्ट्स पद : 02 (अनारक्षित)

- फॉरेन लैंग्वेज पद : 01 (अनारक्षित)

- लाइफ लॉन्ग लर्निंग पद : 01 (अनारक्षित)

- हिंदी पद : 03 (अनारक्षित-02)

- कॉमर्स पद : 03 (अनारक्षित-02)

- संस्कृत पद : 01 (अनारक्षित)

- पॉलिटिकल साइंस पद : 03 (अनारक्षित)

- जियोलॉजी पद : 01 (अनारक्षित)

- जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन    पद : 02 (अनारक्षित)

- कंप्यूटर एप्लीकेशन पद : 04 (अनारक्षित)

- बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन पद : 03 (अनारक्षित)

- सोशियोलॉजी पद : 01 (अनारक्षित)

-  हिस्ट्री पद : 01 (अनारक्षित)

-  मैनेजमेंट पद : 01 (अनारक्षित)

- कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट      पद : 05 (अनारक्षित-03) 

- इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पद : 05 (अनारक्षित)

- कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग पद : 06 (अनारक्षित)

- ईसीई  पद : 01 (अनारक्षित)

- इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग पद : 01 (अनारक्षित)

- मेकेनिकल इंजीनियरिंग पद : 01 (अनारक्षित)

योग्यता (एजुकेशन के लिए)

- न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ आट्र्स/ ह्यूमैनिटीज/ साइंस/ कॉमर्स में मास्टर डिग्री और एमएड डिग्री हो। या

- न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ एजुकेशन में एमए और बीएड डिग्री हो। 

योग्यता (मैनेजमेंट विषय के लिए)

 प्रथम श्रेणी के साथ एमबीए की डिग्री हो। 

योग्यता (इंजीनियरिंग विषयों के लिए)

प्रथम श्रेणी के साथ संबंधित विषय में बीई/ बीटेक और एमई/ एमटेक डिग्री हो या समकक्ष योग्यता है।  

योग्यता (शेष विषयों के लिए)

-मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड और न्यूनतम 55 फीसदी अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त हो।

-यूजीसी के नेट या राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली समकक्ष पात्रता परीक्षा (स्लेट/ सेट) में पास हो।

-यूजीसी द्वारा वर्ष 2009 में जारी नियमों के अनुसार पीएचडी डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को नेट/ स्लेट/ सेट में पास होने से छूट प्राप्त होगी।

-जिन विषयों में नेट/ स्लेट/ सेट परीक्षा का आयोजन नहीं करता उन विषयों में नेट/ स्लेट/ सेट की परीक्षा का पास होना अनिवार्य नहीं है।

वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 6000 रुपये मिलेगा। 

सूचना 

जो उम्मीदवार एडवर्टाइजमेंट नंबर रेक्ट-1/ 2014 डेटेड 08/ 09/ 2014 के तहत पूर्व में आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा से आवेदन करना होगा। आवेदन फॉर्म के साथ उम्मीदवार को जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी और एप्लीकेशन प्रोसेसिंग फीस 600 रुपये का भुगतान भी करना होगा। ऐसे उम्मीदवार के शैक्षणिक योग्यता का आकलन आवेदन की अंतिम तिथि को आधार मानकर किया जाएगा। 

एक से अधिक पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन फॉर्म भरने के साथ आवेदन शुल्क का भुगतान भी अलग-अलग करना होगा। 

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के निर्धारण के लिए आवेदन  करने की अंतिम तिथि को आधार तिथि माना जाएगा।  

चयन प्रक्रिया : टेस्ट/ इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा। कुल 100 अंकों के लिए होगी। 

आवेदन शुल्क 

1000 रुपये। शुल्क का भुगतान 'फाइनेंस ऑफिसर, हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी, शिमला' के पक्ष में शिमला में देय डीडी/ आईपीओ से करना होगा। 

आवेदन प्रक्रिया

वेबसाइट (http://hpuniv.nic.in) के होमपेज पर बाईं तरफ मौजूद 'टेंडर/ वेकेंसी' ऑप्शन पर क्लिक करें। 

फिर 'वेकेंसीज' शीर्षक के अंतर्गत 'एडवर्टाइजमेंट फॉर द पोस्ट ऑफ प्रोफेसर...असिस्टेंट प्रोफेसर' लिंक पर क्लिक करने पर नियुक्ति का विज्ञापन खुलेगा। 

आवेदन फॉर्म के लिए 'डाउनलोड फॉर्म' लिंक पर क्लिक करें और उसका प्रिंटआउट निकालें। फिर उसे निर्देशानुसार भरें और सभी जरूरी प्रमाणपत्रों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी के साथ स्पीड या रजिस्टर्ड डाक से निर्धारित पते पर भेजें।  

डाक से आवेदन स्वीकार होंगे

28 फरवरी 2017 (शाम 4 बजे तक)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें