फोटो गैलरी

Hindi Newsठंड में नहीं मुरझाएगी आपकी मुस्कान,ऐसे पाएं गुलाबी होठ

ठंड में नहीं मुरझाएगी आपकी मुस्कान,ऐसे पाएं गुलाबी होठ

घरेलू टिप्स आपकी खूबसूरती आपकी मीठी और प्यारी सी मुस्कान से छलकती है। चेहरे में सबसे खूबसूरत और अट्रेक्टिव आपके होठ ही होते हैं। मीठी सी मुस्कान जो आपके होठों के नीचे दबी होती है, वो आपकी खूब

लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 18 Nov 2016 12:35 PM

 
खूब सारा पानी पीएं

दिन में जितना हो सके पानी पीते रहें। क्योंकि आपके होंठ जल्दी सूख जाते हैं, होंठों को हाइड्रेशनकी जरूरत होती है। लोग गर्मियों में तो खूब पानी पीते हैं, क्योंकि उन्हें प्यास लगती है। लेकिन सर्दियों में प्यास कम लगती है। इसका मतलब ये नहीं आपके होंठों को नमी की जरूरत नहीं होती।

होठों को जीभ के नीचे न दबाएं
 
बहुत लोग अपने होठों को जीभ के नीचे दबाते हैं। बहुत लोगों की आदत होती है कि वे अपने होठों को जीभ के नीचे दबाते हैं। आपके होठ इससे ज्यादा सूख जाते हैं। 

ठंड में नहीं मुरझाएगी आपकी मुस्कान,ऐसे पाएं गुलाबी होठ2 / 4

ठंड में नहीं मुरझाएगी आपकी मुस्कान,ऐसे पाएं गुलाबी होठ


 

स्मोकिंग कम करें 

स्मोकिंग आपके होठों के लिए बहुत ही हानीकारक है। आजकल लोग बहुत ही स्मोक करते हैं, इससे होठ काले पड़ जाते हैं। हो सके तो स्मोकिंग कम से कम करें। जो लेग चेन स्मोकर्स होते हैं, उनके होठ काले हो जाते हैं, दांत खराब होते हैं। ज्यादा कॉफी पीने से भी आपके होठ काले पड़ जाते हैं। 

विटामिन बी की कमी 

विटामिन बी आपकी सेहत के लिए आवश्यक है। विटामिन बी की कमी केवल आपके शरीर के लिए नहीं, बल्कि आपके होठों के लिए भी हानीकारक है। 

ठंड में नहीं मुरझाएगी आपकी मुस्कान,ऐसे पाएं गुलाबी होठ3 / 4

ठंड में नहीं मुरझाएगी आपकी मुस्कान,ऐसे पाएं गुलाबी होठ



घी और मलाई से करें मालिश, स्क्रबिंग भी करें

सबसे अच्छा हो पूरे दिन का काम खत्म करने के बाद जब सोने जाते हैं तो रात को अपने होठों की मालिश करें। थोड़ी सी स्क्रबिंग आपके होठों के डेड सेल्स को खोल देती है। घी या मलाई से आपके होठों को चमक मिलती है, रुखापन चला जाता है और होठ खूबसूरत बनते हैं। आप चाहें तो शहद में चीनी मिलाकर उससे होठ साफ कर सकते हैं। 

हेल्थ से जुड़ी सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ठंड में नहीं मुरझाएगी आपकी मुस्कान,ऐसे पाएं गुलाबी होठ4 / 4

ठंड में नहीं मुरझाएगी आपकी मुस्कान,ऐसे पाएं गुलाबी होठ