फोटो गैलरी

Hindi Newsगूगल ड्राइव में सेव होगी व्हाट्सएप की चैट हिस्ट्री

गूगल ड्राइव में सेव होगी व्हाट्सएप की चैट हिस्ट्री

दुनिया की सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप व्हाट्सएप जल्द ही एक नया फीचर ला रही है। इस फीचर के तहत व्हाट्सएप के मैसेज की हिस्ट्री क्लाउड सेवा गूगल ड्राइव पर सेव हो सकेगी। अभी तक व्हाट्सएप के पुराने मैसेज...

गूगल ड्राइव में सेव होगी व्हाट्सएप की चैट हिस्ट्री
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 31 Mar 2015 12:53 PM
ऐप पर पढ़ें

दुनिया की सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप व्हाट्सएप जल्द ही एक नया फीचर ला रही है। इस फीचर के तहत व्हाट्सएप के मैसेज की हिस्ट्री क्लाउड सेवा गूगल ड्राइव पर सेव हो सकेगी। अभी तक व्हाट्सएप के पुराने मैसेज फोन के मेमोरी कार्ड में सेव होते थे।

क्या होगा फायदा

व्हाट्सएप अनइंस्टाल कर जब दोबारा इंस्टॉल करते हैं तो चैट हिस्ट्री के मैसेज री-स्टोर करने का विकल्प आता है लेकिन अगर आप अपना फोन बदलते हैं और दूसरे फोन में अपने पुराने नंबर से व्हाट्स एप इंस्टॉल करते हैं तो चैट हिस्ट्री नहीं मिलेगी।

पुराने फोन से नए फोन में व्हाट्सएप के बैकअप को मैनुअली ट्रांसफर करना पड़ता है। अब गूगल ड्राइव पर चैट हिस्ट्री सेव होने के बाद किसी भी फोन में व्हाट्सएप के पुराने मैसेज को दोबारा हासिल किया जा सकेगा।

कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है। टेक वर्ल्ड की खबरों के मुताबिक जल्द ही इसे आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें