फोटो गैलरी

Hindi Newsकई पोषक तत्वों और खनिज से भरपूर है शरीफा

कई पोषक तत्वों और खनिज से भरपूर है शरीफा

शरीफा कई पोषक तत्वों और स्वस्थ जीवन के लिए फायदेमंद खनिज से भरा हुआ है। इस मीठे फल में स्वास्थ्य लाभ के विभन्नि पोषक तत्व पाये जाते हैं। नेचुरोपैथी के डा. जयंत सिन्हा ने बताया कि शरीफा में मौजूद...

कई पोषक तत्वों और खनिज से भरपूर है शरीफा
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 03 Mar 2017 10:53 PM
ऐप पर पढ़ें

शरीफा कई पोषक तत्वों और स्वस्थ जीवन के लिए फायदेमंद खनिज से भरा हुआ है। इस मीठे फल में स्वास्थ्य लाभ के विभन्नि पोषक तत्व पाये जाते हैं। नेचुरोपैथी के डा. जयंत सिन्हा ने बताया कि शरीफा में मौजूद विटामिन सी, विटामिन ए, पोटेशियम, मैगनीशियम, तांबा और फाइबर स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है।

शरीफा के औषधीय गुण

  • शरीफा के कई औषधीय लाभ हैं और कई बीमारियों और विकारों से बचाने में मदद करता है
  • शरीफा का ऊपरी वाला भाग फोड़े और अल्सर के इलाज के लिए फायदेमंद है
  • इस फल का सूखा पाउडर डायरिया और पेचिश को ठीक करने में काम आता है
  • इस के खाने से कफ एवं जुकाम से निजात मिलती है
  • इसके छाल में टैनिन पाया जाता है जो हर्बल औषधि के लिए प्रयोग किया जाता है
  • पेड़ की छाल दांत दर्द के उपचार में भी सहायक है
  • यह मीठा फल रक्तचाप को सामान्य बनाए रखता है
  • यह फल अल्सर, गम से संबंधित समस्याओं इलाज में सहायक है
  • इस फल का पत्ता कैंसर के इलाज़ में काम आता है
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें