फोटो गैलरी

Hindi NewsVIDEO: यूपी की बेटी आरजू पढ़ती है नमाज लेकिन गाती है कृष्ण के भजन

VIDEO: यूपी की बेटी आरजू पढ़ती है नमाज लेकिन गाती है कृष्ण के भजन

शाहजहांपुर  की आरजू भजन रत्न कार्यक्रम के फाइनल में पहुंच गई हैं। आस्था चैनल पर प्रसारित होने वाले इस शो के ऑडीशन के जज शमशेर मेंहदी व तृप्ति शाक्य उनसे इतना प्रभावित हुए कि ग्रीन कार्ड दे...

VIDEO: यूपी की बेटी आरजू पढ़ती है नमाज लेकिन गाती है कृष्ण के भजन
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 18 Jul 2016 01:06 PM
ऐप पर पढ़ें

शाहजहांपुर  की आरजू भजन रत्न कार्यक्रम के फाइनल में पहुंच गई हैं। आस्था चैनल पर प्रसारित होने वाले इस शो के ऑडीशन के जज शमशेर मेंहदी व तृप्ति शाक्य उनसे इतना प्रभावित हुए कि ग्रीन कार्ड दे दिया। तारीन जलालनगर मोहल्ले में रहने वाली आरजू के परिवार का गीत-संगीत से दूर-दूर तक नाता नहीं रहा। 

लेकिन वह बचपन से ही टीवी पर गानों को सुनकर उन्हें गुनगुनाती थी। गायन की तरफ उसका रुझान देख परिवार वालों ने भी नहीं रोका। आरजू गायन के साथ-साथ शास्त्रीय संगीत का भी प्रशिक्षण ले रही हैं। उनके गुरु इफ्तेखार खान हैं जो खुद अच्छे सिंगर हैं। बीए सेंकेड ईयर की छात्रा आरजू का सपना है कि भजन गायिकी में उनकी अलग पहचान हो।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें