फोटो गैलरी

Hindi Newsअक्षय तृतीया का यह है शुभ मुहूर्त, ये चीजें करें दान मिलेगा सौभाग्य

अक्षय तृतीया का यह है शुभ मुहूर्त, ये चीजें करें दान मिलेगा सौभाग्य

  अक्षय तृतीया को युगादि तिथि होने के कारण परम पुनीत माना जाता है। इस तिथि को भगवान परशुराम जयंती भी मनाई जाती है।  वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया को अक्षय तृतीया के रूप में मनाया जाता है।

लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 24 Apr 2017 03:51 PM

अक्षय तृतीया को युगादि तिथि होने के कारण परम पुनीत माना जाता है। इस तिथि को भगवान परशुराम जयंती भी मनाई जाती है।  वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया को अक्षय तृतीया के रूप में मनाया जाता है। इस तिथि से बद्री केदार नाथ की यात्रा शुरू की जाती है, क्योंकि इस दिन तीर्थों में स्नान, देवो के दर्शन और दान आदि शुभ कार्य करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है।

ज्योतिष की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

अक्षय तृतीया का यह है शुभ मुहूर्त, ये चीजें करें दान मिलेगा सौभाग्य1 / 3

अक्षय तृतीया का यह है शुभ मुहूर्त, ये चीजें करें दान मिलेगा सौभाग्य

इस साल यह तिथि 29 अप्रैल 2017 दिन शनिवार को है। वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि 28 अप्रैल 2017 दिन शुक्रवार को दिन में 1 बजकर 10 मिनट से लग जाएगी जो 29 अप्रैल 2017 दिन शनिवार को दिन में 10 बजकर 42 मिनट तक रहेगी। इस प्रकार भगवान परशुराम की जयंती प्रदोष काल में तृतीया मिलने के कारण 28 अप्रैल 2017 दिन शुक्रवार को ही मना ली जाएगी, लेकिन उदय कालीन तृतीया का परम पुनीत पर्व 29 अप्रैल दिन शनिवार को मनाया जाएगा।

अक्षय तृतीया को जो मनुष्य चन्दन ,गन्ध द्वारा भगवान विष्णु का पूजन करता है और जल एवं अन्न का दान करता है उन्हें अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। 

अक्षय तृतीया का यह है शुभ मुहूर्त, ये चीजें करें दान मिलेगा सौभाग्य2 / 3

अक्षय तृतीया का यह है शुभ मुहूर्त, ये चीजें करें दान मिलेगा सौभाग्य

दान की वस्तु : अक्षय तृतीया के दिन पूर्ण जल भरा घड़ा ,स्वर्ण,

सभी प्रकार के अन्न जैसे:-यव, गेहूं , चना, सत्तू, चावल के साथ-साथ पंखा, छाता, उपाहन, इत्यादि का पितरों एवं देवों को उद्देश्य कर दान करना चाहिए। 

इस दिन को वाणिज्य- व्यापार,नवीन कार्य आदि शुरू करने की अक्षय तिथि माना जाता है और नए काम शुरू किए जाते हैं। हर साल वैवाहिक जोड़े इस दिन वैवाहिक सूत्र बन्धन में बंधते हैं, लेकिन इस साल इस शुभ तिथि पर विवाह कारक ग्रह शुक्र के अपने उच्च राशि मीन में रहने के कारण विवाह आदि हेतु शुभ मुहूर्त्त बहुत अच्छा रहेगा। इस दिन शोभन योग, छत्र योगा और साथ ही चन्द्रमा अपनी उच्च राशि वृष एवं सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में अति शुभकारक होकर विद्यमान रहेगा। 

अतः इस दिन रोहिणी नक्षत्र में विवाह, व्यापार, गृह प्रवेश, नव वधू को भोजन बनाने हेतु पहला दिन अति शुभफल दायक होगी। व्यापारीगण अपनी परंपरा के साथ 29 को सुबह स्थिर लग्न में प्रातः 06 बजकर 19 मिनट से लेकर 08 बजकर 15 मिनट तक रहेगा। इसमें पूजन आदि कर व्यापार प्रारम्भ करना अति शुभफल दायक होगा।

जो लोग अतिशुभ मुहूर्त्त गोधूलि वेला में पूजन करना चाहते उनको 28 अप्रैल 2017 को ही सायं कालीन तृतीया में गोधूलि वेला में  06 बजकर 28मिनट से 08 बजकर 40 मिनट तक ,रोहिणी नक्षत्र के अत्यन्त शुभ मुहूर्त्त में अपनी कुण्डली के अनुसार दानोपाय करना चाहिए।

अक्षय तृतीया का यह है शुभ मुहूर्त, ये चीजें करें दान मिलेगा सौभाग्य3 / 3

अक्षय तृतीया का यह है शुभ मुहूर्त, ये चीजें करें दान मिलेगा सौभाग्य