फोटो गैलरी

Hindi Newsसबसे छोटा हेलीकॉप्टर लॉन्च, कीमत 2800 रुपये

सबसे छोटा हेलीकॉप्टर लॉन्च, कीमत 2800 रुपये

अभी तक आपने कई रिमोट हेलीकॉप्टर देखें होंगे मगर जापान की राजधानी टोक्यो में दुनिया का सबसे छोटा हेलीकॉप्टर ‘पिको फॉकन’ लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत 45 डॉलर (लगभग 2800 रुपये) रखी गई है। इस...

सबसे छोटा हेलीकॉप्टर लॉन्च, कीमत 2800 रुपये
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 23 Jun 2015 11:58 AM
ऐप पर पढ़ें

अभी तक आपने कई रिमोट हेलीकॉप्टर देखें होंगे मगर जापान की राजधानी टोक्यो में दुनिया का सबसे छोटा हेलीकॉप्टर ‘पिको फॉकन’ लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत 45 डॉलर (लगभग 2800 रुपये) रखी गई है। इस हेलीकॉप्टर की लंबाई 59 मिलीमीटर है। इसे अपनी हाथ ही उंगली पर लैंड कराया जा सकता है। इस हेलीकॉप्टर का रिमोट भी आपको हैरान कर सकता है क्योंकि हेलीकॉप्टर से बड़ा इसका रिमोट है। इसे जापान के बंदाई की सीपीसी कंपनी ने बनाया है।

4 मिनट तक भर सकता है उड़ान
इस हेलीकॉप्टर को 30 मिनट चार्ज करने के बाद 4 मिनट तक उड़ाया जा सकता है। अभी इस हेलीकॉप्टर में लगी बैटरी की जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी ने इसे नारंगी, नीले और हरे रंग में लॉन्च किया है। जापान की कंपनी ने वर्ष 2013 में ‘नैनो फॉकन’ हेलीकॉप्टर पर से पर्दा उठाया था। नैनो फॉकन उस वक्त का सबसे छोटा हेलीकॉप्टर था। ‘पिको फॉकन’ नैनो फॉकन का अपडेट वर्जन है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें