फोटो गैलरी

Hindi Newsडीप बोरिंग के लिए जगह का चयन

डीप बोरिंग के लिए जगह का चयन

हर घर नल का जल कार्यक्रम के तहत आर्सेनिक पानी वाले क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल के लिए पीएचईडी की ओर से मंगलवार को बरियारपुर प्रखंड की कई पंचायतों का सर्वे कर जगह का चयन किया गया। चयनित जगहों पर जल्द ही...

डीप बोरिंग के लिए जगह का चयन
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 09 May 2017 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

हर घर नल का जल कार्यक्रम के तहत आर्सेनिक पानी वाले क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल के लिए पीएचईडी की ओर से मंगलवार को बरियारपुर प्रखंड की कई पंचायतों का सर्वे कर जगह का चयन किया गया।

चयनित जगहों पर जल्द ही विभाग की ओर से डीप बोरिंग कर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। पीएचईडी के सहायक अभियंता अमित कुमार तथा कनीय अभियंता ईश्वरी प्रसाद ने बरियारपुर दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या 8, 9, 10, 11, 12, 13 तथा 14 में वाटर सप्लाय के लिए जगह का चयन किया। वार्ड नं़ 8 तथा 10 के लिए फिलिप उच्च विद्यालय के परिसर मे बोरिंग कराया जाएगा।

वार्ड संख्या 9 के लिए राजस्व कचहरी परिसर, वार्ड संख्या 11 तथा 12 के लिए अस्पताल टोला में जगह का चयन किया गया है। सहायक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि प्रथम फेज में जिन जगहों पर आर्सेनिक युक्त पानी है उस जगह डीप बोरिंग कर शुद्घ पेयजल लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें