फोटो गैलरी

Hindi Newsमांगों के लिए निकाला मौन जुलूस

मांगों के लिए निकाला मौन जुलूस

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संघ द्वारा रविवार को 26 सूत्री मांगों के समर्थन में मौन जुलूस निकाला। शहीद स्मारक से लेकर मुंगेर नगर के विभिन्न मुहल्ले का भ्रमण किया। संघ की ओर से अपनी मांगों के...

मांगों के लिए निकाला मौन जुलूस
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 02 Apr 2017 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संघ द्वारा रविवार को 26 सूत्री मांगों के समर्थन में मौन जुलूस निकाला। शहीद स्मारक से लेकर मुंगेर नगर के विभिन्न मुहल्ले का भ्रमण किया। संघ की ओर से अपनी मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भेजा गया।

क्या हैं मांगे: मुख्यमंत्री को 26 सूत्री मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा है। इसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को केन्द्रीय बालिका विद्यालय घोषित किये जाने, भारत सरकार द्वारा अप्रैल 2014 से निर्धारित मानेदय का भुगतान अप्रैल 2014 से करनेे, बिहार में भी मॉडल-1 मान्यता देने तथा संचालक से विद्यालय को मुक्त कर वार्डेन को प्रधानाध्यापक बनाने की मांग की।

इसके अलावा दैनिक वेतनभोगी कर्मी को नियमित करने, दमनात्मक तथा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली नीति वापस लिये जाने के साथ-साथ 26 सूत्री मांगे शामिल हैं।

जुलूस में ये रहे शामिल

संघ के मुख्य संरक्षक भवेश यादव के नेतृत्व में जिला सचिव सतीश प्रसाद सतीश, उर्मिला कुमारी, अध्यक्ष अनीता कुमारी, राजेश कुमार राज, मो. तबरेज, मुकेश कुमार, अमरजीत कुमार, मनोज कुमार सिंह, सोनी कुमारी, कविता कुमारी, कंचन कुमारी, कुसुम कुमारी, सृष्टि कुमारी, उषा रानी आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें