फोटो गैलरी

Hindi Newsपांच दिवसीय भारत दौरे पर राष्ट्रपति हुईं रवाना

पांच दिवसीय भारत दौरे पर राष्ट्रपति हुईं रवाना

नेपाल के राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी पांच दिवसीय भारत दौरे पर सोमवार को प्रस्थान कर गयीं। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय विमान स्थल तक उन्हें छोड़ने उपराष्ट्रपति नंदकिशोर पुन, प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहाल...

पांच दिवसीय भारत दौरे पर राष्ट्रपति हुईं रवाना
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 18 Apr 2017 12:24 AM
ऐप पर पढ़ें

नेपाल के राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी पांच दिवसीय भारत दौरे पर सोमवार को प्रस्थान कर गयीं। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय विमान स्थल तक उन्हें छोड़ने उपराष्ट्रपति नंदकिशोर पुन, प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहाल उर्फ प्रचंड, सभामुख ओमसरि धरती मगर सहित कई मंत्री साथ में थे।

जहां नेपाली सेना द्वारा 21 तोपों की सलामी दी गयी। विमान स्थल पर प्रधानमंत्री पुष्कमल दहाल ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि राष्ट्रपति की भारत यात्रा से नेपाल -भारत मैत्री संबंध और प्रगाढ़ होंगे। वे भारत के राष्ट्रपति डॉ. प्र्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित सभी उच्चस्तरीय नेताओं से मुलाकात करेंगी। राष्ट्रपति की टीम में विदेशमंत्री डॉ. प्रकाश शरण महंत,शांति मंत्री सीता देवी यादव,सचिव शंकर दास बैरागी, शिष्टाचार महापाल व राष्ट्रपति कार्यालय के सचिव सहित 34 लोग शामिल हैं।

छह दलों के विलय से सरकार सकते में

वीरगंज । निकाय चुनाव व मधेश आंदोलन को लेकर सरकार व तीन दलों को धूल चटाने के दृष्टिकोण से संयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी मोर्चा में आबद्ध सात मधेशवादी दलों में छह दलों के विलय की घोषणा से नेपाल सरकार सकते में है। हालांकि विलय की घोषणा मंगलवार को होगी। इससे सरकार में शामिल नेपाली कांग्रेस माओवादी और विपक्षी दल नेकपा एमाले भी सकते में है। मोर्चा में आबद्ध संघीय समाजवादी फोरम ने इस एकीकरण से अपने को किनारा कर लिया है। संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने बताया कि नेपाल के पूर्व पीएम डॉ. बाबुराम भट्टराई के साथ एकीकरण का कार्य अंतिम चरण में है। उधर काठमांडू स्थित महंथ ठाकुर के निवास स्थान पर आयोजित बैठक में सभी छह दलों के शीर्ष नेता शामिल थे। तमलोपा के राष्ट्रीय महामंत्री जितेन्द्र सोनल ने बताया कि तमलोपा की पहल पर ही यह एकीकरण का कार्य आगे बढ़ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें