फोटो गैलरी

Hindi Newsहवाओं संग आसमां से बरसी आग, धूप ने झुलसाया

हवाओं संग आसमां से बरसी आग, धूप ने झुलसाया

पश्चिम दिशा से बहीं गर्म हवाओं के पड़े थपेड़ों ने शुक्रवार को झुलसाने वाली गर्मी का एहसास करा दिया। दोपहर को हवा के साथ आसमां आग बरसाता लगा तो धूप की तल्खी ने वैशाख की तपिश को फलक की ओर पहुंचा दिया। ...

हवाओं संग आसमां से बरसी आग, धूप ने झुलसाया
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 05 May 2017 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम दिशा से बहीं गर्म हवाओं के पड़े थपेड़ों ने शुक्रवार को झुलसाने वाली गर्मी का एहसास करा दिया। दोपहर को हवा के साथ आसमां आग बरसाता लगा तो धूप की तल्खी ने वैशाख की तपिश को फलक की ओर पहुंचा दिया। हफ्ते भर की राहत के बाद मौसम फिर तपिश उगलने लगा है। शुक्रवार को पश्चिमी हवाओं की रफ्तार बढ़ी तो लू का एहसास बढ़ गया। दिन का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही तेज धूप और तापमान के 40 से ऊपर पहुंचने से दोपहर को आसमां आग बरसाता लगा। पारे की तेजी का असर दोपहर को दिखाई दिया। सड़कों पर आवाजाही कम दिखी। कामकाजी और जरूरी काम के लिए घर से निकले लोग ठंडे पेय पदार्थों की तरफ आकर्षित होते नजर आए। अलबत्ता रात का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने से तड़के से लेकर सुबह तक मौसम खुशगवार लगा। मौसम विशेषज्ञों ने अगले कुछ दिनों तक मौसम का यही मिजाज बने रहने की संभावना जाहिर की है। घर से खूब पानी पीकर निकलें गर्म हवाओं वाले मौसम में चिकित्सकों ने सलाह दी है कि इन दिनों दिन के समय घर से बाहर जाते समय भरपूर पानी पिएं। परामर्श चिकित्सक डॉ.राकेश कुमार के मुताबिक काफी मात्रा में पानी पीकर निकलने के साथ ही शिकंजी बनाकर इसकी बॉटल अपने साथ रखें। थोड़ी थोड़ी देर में इसे पीते रहें। ओआरएस का घोल भी साथ में लेकर चलना अच्छा है। इससे शरीर में पानी की कमी होने की संभावना नहीं रहती। पानी कम होने के कारण ही सनस्ट्रोक (लू लगने) की स्थिति बनती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें