फोटो गैलरी

Hindi Newsचन्दौसी की नई बस्ती में दो साल से पीने के पानी को तरस रहे लोग

चन्दौसी की नई बस्ती में दो साल से पीने के पानी को तरस रहे लोग

नाला निर्माण के दौरान बंद की गई पानी की पाइप लाइन दो साल बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं हो सकी। यह हाल चंदौसी के नई बस्ती का है। लोग पानी के लिए हैंडपंप व दूसरे मोहल्ले में आने वाली पानी की सप्लाई का...

चन्दौसी की नई बस्ती में दो साल से पीने के पानी को तरस रहे लोग
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 07 Nov 2016 02:10 PM
ऐप पर पढ़ें

नाला निर्माण के दौरान बंद की गई पानी की पाइप लाइन दो साल बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं हो सकी। यह हाल चंदौसी के नई बस्ती का है। लोग पानी के लिए हैंडपंप व दूसरे मोहल्ले में आने वाली पानी की सप्लाई का सहारा ले रहे हैं।

सोमवार को चंदौसी के नई बस्ती के लोगों का सब्र टूट गया। मोहल्ले को लोग एकजुट होकर पालिका अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। लोगों का कहना है कि मोहल्ले में दो साल से नगर पालिका का पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जबकि पालिका गृहकर और जलकर लगातार वसूल रही है। दो साल पहले नाला निर्माण होने के नाम पर पाइप लाइन को बंद किया गया था। तभी से वह लोग पानी के लिए इधर-उधर लगे सरकारी हैंडपम्प से पानी भरकर जीवन यापन कर रहे हैं। बार-बार शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद भी पालिका ने अभी तक पाइप लाइन को शुरू नहीं किया गया है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें