फोटो गैलरी

Hindi Newsसट्टेबाजी करते प्रधानपति समेत तीन गिरफ्तार

सट्टेबाजी करते प्रधानपति समेत तीन गिरफ्तार

आईपीएल में सट्टेबाजी के खेल का खुलासा किया गया है। एसओजी प्रभारी संजय सिंह व थानाध्यक्ष अता हुसैन ने भारी पुलिस बल के साथ थाना कुढ़फतेहगढ़ के रतनपुर गांव में छापा मारकर सट्टाबाजी कर रहे प्रधानपति...

सट्टेबाजी करते प्रधानपति समेत तीन गिरफ्तार
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 25 Apr 2017 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

आईपीएल में सट्टेबाजी के खेल का खुलासा किया गया है। एसओजी प्रभारी संजय सिंह व थानाध्यक्ष अता हुसैन ने भारी पुलिस बल के साथ थाना कुढ़फतेहगढ़ के रतनपुर गांव में छापा मारकर सट्टाबाजी कर रहे प्रधानपति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। दो भागने में सफल हो गये।

सट्टेबाजी के उपकरण और नगदी भी बरामद की गई है। सूचना पाकर मौके पर एसपी संभल रवि शंकर छवि थाने पहुंच गये। एसपी संभल रविशंकर छवि के निर्देश पर एसओजी की टीम व थाना कुढ़ पुलिस ने सोमवार रात थाना कुढ़फतेहगढ़ के गांव रतनपुर बेरनी में प्रधान पति के मकान में दबिश दी। जहां लैपटाप पर आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण देख रहे प्रधानपति सहित तीन लोगों को सट्टेबाजी करते हुए दबोच लिया गया, जबकि दो लोग भागने में सफल हो गये। पुलिस इन्हें थाना कुढ़ ले आई। एसओ कुढ़ अता हुसैन ने बताया कि पकड़े जाने वालों में प्रधानपति हिमांशु मिश्रा पुत्र नरेश चन्द्र, मुनीश कुमार पुत्र चन्द्रपाल, अंकुर राघव पुत्र योगेन्द्र, सोनू पुत्र हरपाल सभी रतनपुर निवासी को गिरफ्तार किया गया है।

सौरभ राघव पुत्र अनिल, प्रवेन्द्र यादव भागने में सफल रहे हैं। पकड़े गये लोगों के पास से एक लैपटाप और खाईबाड़ी की बुकिंग बुक समेत 1900 रुपये बरामद किए गए हैं। ये सभी लोग लैपटॉप पर आईपीएल का लाइव प्रसारण देखते हुए टीम की हार-जीत, रन और आउट पर सट्टे की खाईबाड़ी करते पाए गए हैं। जिसका चालान कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें