फोटो गैलरी

Hindi Newsअमरोहा के हसनपुर में 360 रुपये गन्ना मूल्य को गरजे किसान

अमरोहा के हसनपुर में 360 रुपये गन्ना मूल्य को गरजे किसान

गन्ना मूल्य 360 रुपए प्रति कुंतल किया जाए। सभी चीनी मिल अविलंब चलाई जाएं। भुगतान गन्ना आपूर्ति के 15 दिन के भीतर किया जाए। अमरोहा के हसनपुर स्थित मंडी समिति में मंगलवार दोपहर आयोजित भाकियू भानू गुट...

अमरोहा के हसनपुर में 360 रुपये गन्ना मूल्य को गरजे किसान
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 08 Nov 2016 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

गन्ना मूल्य 360 रुपए प्रति कुंतल किया जाए। सभी चीनी मिल अविलंब चलाई जाएं। भुगतान गन्ना आपूर्ति के 15 दिन के भीतर किया जाए। अमरोहा के हसनपुर स्थित मंडी समिति में मंगलवार दोपहर आयोजित भाकियू भानू गुट की पंचायत में किसानों ने यह मांग की। प्रधानमंत्री को नामित 10 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपते हुए कहा कि अगेती प्रजाति के गन्ने पर 10 की जगह 80 रुपए अतिरिक्त दिया जाए। क्योंकि अरली वेरायटी से मिलों को प्रति कुंतल गन्ना 160 रुपए का मुनाफा होता है।

घरेलू बिजली व निजी नलकूप के बिल कम करने की जरूरत बताई। किसान दुर्घटना बीमा की राशि 10 लाख रुपए की जाए। डेंगू व बुखार को महामारी घोषित करते हुए मृतक के परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए। वक्ताओं ने कालाखेड़ा की सहकारी चीनी मिल से संबंधित समस्याओं को उठाते हुए निराकरण की गुहार लगाई। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष देवेंद्र सैनी, ब्लाक अध्यक्ष विरेंद्र सिंह, ज्ञान सिंह, रमेश सिंह, हरकेश सिंह, सुरेशचंद्र, चंद्रपाल सिंह, प्रकाश सिंह, रामपाल सिंह, अमीचंद चौहान, ज्ञान सिंह व जयप्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें