फोटो गैलरी

Hindi Newsमहिला अस्पताल में बैक डोर से मरीज देखने पर हंगामा

महिला अस्पताल में बैक डोर से मरीज देखने पर हंगामा

मंगलवार को जिला महिला अस्पताल की ओपीडी में हंगामा हो गया। कुछ लोगों ने अवैध वसूली करके पिछले दरवाजे से मरीज देखे जाने का आरोप लगाकर शोर मचा दिया। हंगामा बढ़ने पर सीएमएस ने पुलिस बुला ली। महिला...

महिला अस्पताल में बैक डोर से मरीज देखने पर हंगामा
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 02 May 2017 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार को जिला महिला अस्पताल की ओपीडी में हंगामा हो गया। कुछ लोगों ने अवैध वसूली करके पिछले दरवाजे से मरीज देखे जाने का आरोप लगाकर शोर मचा दिया। हंगामा बढ़ने पर सीएमएस ने पुलिस बुला ली। महिला अस्पताल की ओपीडी में मंगलवार को मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। डॉक्टर को दिखाने के लिए नंबर नहीं आने से परेशान कुछ मरीजों और तीमारदारों ने डॉक्टरों द्वारा बैकडोर से मरीज देखने का आरोप लगाया। कई दूसरे मरीज और तीमारदार उनके साथ आ गए। हंगामा बढ़ने पर सीएमएस ने पुलिस बुला ली। सिविल लाइन थाने से पहुंची पुलिस शोर मचा रही एक मरीज और उसके पति को अपने साथ ले गई। जिस पर कई लोग थाने पहुंच गए। लाइनपार के राहुल सैनी ने आरोप लगाया कि पत्नी रश्मि को अल्ट्रासाउंड जांच के लिए लाये थे। अस्पताल में पिछले दरवाजे से मरीज देखे जा रहे थे। सीएमएस डॉ.कल्पना सिंह ने कहा कि ओपीडी में हंगामे को देखकर पुलिस बुला ली थी। स्टाफ द्वारा मरीजों और उनके तीरदारों से अवैध वसूली के आरोपों को गलत बताया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें