फोटो गैलरी

Hindi Newsरामपुर के स्वार में प्रधान और वीडीओ के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

रामपुर के स्वार में प्रधान और वीडीओ के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पंचायत चुनाव के दौरान राशन कार्ड बनवाने का आश्वासन झूठा होने से खुशहालपुर के ग्रामीण खुद को ठगा मेहसूस कर रहे हैं। प्रधान ने वादे के मुताबिक उन्हें राशन कार्ड बनवाकर नहीं दिए। वादा खिलाफी को लेकर आज...

रामपुर के स्वार में प्रधान और वीडीओ के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 28 Mar 2017 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

पंचायत चुनाव के दौरान राशन कार्ड बनवाने का आश्वासन झूठा होने से खुशहालपुर के ग्रामीण खुद को ठगा मेहसूस कर रहे हैं। प्रधान ने वादे के मुताबिक उन्हें राशन कार्ड बनवाकर नहीं दिए। वादा खिलाफी को लेकर आज महिलाएं मुखर हो गईं। उन्होंने तहसील पहुंच कर प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी की। बाद में उन्होंने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। पंचायत चुनाव के दौरान प्रत्याशियों ने वोट हासिल करने के लिए सभी प्रकार के हथकंडे अपनाए थे। उनमें एक हथकंडा राशन कार्ड बनवाने का भी था। खुशहालपुर के ग्रामीणों को एक प्रत्याशी ने आश्वासन दिया था कि प्रधान बनने के बाद उन्हें बीपीएल कार्ड बनवाकर दिए जाएंगे। प्रधान बनने के बाद ग्रामीणों को राशन कार्ड जारी नहीं हो पाए इस कारण वह खाद्यान्न एवं तेल से भी तरस कर रह गए हैं। ग्रामीणों को अभी तक भी आश्वासन ही मिलता रहा। वादा खिलाफी से आजिज आए ग्रामीणों का धैर्य सोमवार को जवाब दे गया। तमाम महिलाएं अपने दुधमुहें बच्चों को गोद मे लिए तहसील पहुंचीं और एसडीएम कार्यालय के सामने प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। एसडीएम अवकाश पर रहे जिसके बाद वह ब्लॉक कार्यालय पहुंचे जहां बीडीओ को ज्ञापन देकर कार्ड बनवाए जाने की मांग की। ज्ञापन में प्रधान पर गांव में विकास कार्य भी नहीं कराने का आरोप लगाया गया है। प्रदर्शनकारियों में भागवती, कमला, संतोष, ममता, कुंता देवी, विमला, मीरापती, तारा, चंद्रवती, ऊषा, पूनम, किशन देई, बुधिया, गगनोत्री और कमलेश आदि शामिल रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें