फोटो गैलरी

Hindi Newsदिन निकलते ही खेतों पर पहुंचे अफसर

दिन निकलते ही खेतों पर पहुंचे अफसर

दिन निकलते ही अफसर खेतों पर पहुंच गए। अफसरों ने ग्राम अजीमनगर के अलावा आसपास के गांवों में गन्ना रकबे का सर्वे किया। इस साल गन्ना रकबा बढ़ने की उम्मीद है, सर्वे में 74 टीमें लगाई गई हैं। गन्ना सर्वे...

दिन निकलते ही खेतों पर पहुंचे अफसर
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 11 May 2017 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

दिन निकलते ही अफसर खेतों पर पहुंच गए। अफसरों ने ग्राम अजीमनगर के अलावा आसपास के गांवों में गन्ना रकबे का सर्वे किया। इस साल गन्ना रकबा बढ़ने की उम्मीद है, सर्वे में 74 टीमें लगाई गई हैं। गन्ना सर्वे जीपीएस से कराया जा रहा है। किसानों का एक बार फिर गन्ने की फसल की ओर रुझान बढ़ा है।

गन्ना सर्वे में इसका खुलासा हो रहा है। गुरुवार को ग्राम अजीमनगर समेत जी समेत 126 गांवों में गन्ना सर्वे निपट चुका है। जिला गन्ना अधिकारी रणजीत सिंह कुशवाहा बताते हैं कि जिले में कुल 1195 गांवों में गन्ना सर्वे कराया जाना है। उन्होंने बताया कि 126 गांवों में हुए सर्वे में जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उनमें गन्ना रकबा काफी बढ़ गया है। सर्वे टीमों द्वारा किए जा रहे गन्ना रकबे का जायजा जिला गन्ना अधिकारी रणजीत सिंह कुशवाहा, गन्ना सचिव साहिब सिहं सत्यार्थी, राणा शुगर मिल के महाप्रबंधक केपी सिंह और किसान शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें