फोटो गैलरी

Hindi Newsमोदी की रैली में मंच के सबसे नजदीक होंगी महिलाएं और मीडिया

मोदी की रैली में मंच के सबसे नजदीक होंगी महिलाएं और मीडिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच के सबसे नजदीक महिलाओं का ब्लाक होगा। एक ओर प्रिंट और दूसरी ओर भाजपा की सोशल मीडिया टीम रहेगी। इलेक्ट्रानिक मीडिया के कैमरे फ्रंट सेंटर में होंगे। पहले सोलह ब्लाकों...

मोदी की रैली में मंच के सबसे नजदीक होंगी महिलाएं और मीडिया
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 02 Dec 2016 09:51 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच के सबसे नजदीक महिलाओं का ब्लाक होगा। एक ओर प्रिंट और दूसरी ओर भाजपा की सोशल मीडिया टीम रहेगी। इलेक्ट्रानिक मीडिया के कैमरे फ्रंट सेंटर में होंगे। पहले सोलह ब्लाकों में बैठने का इंतजाम किया जा रहा था अब चार ब्लाक बढ़ा दिए गए हैं। आगरा और कुशी नगर में महिलाओं की ज्यादा संख्या पहुंचने के बाद महिलाओं के ब्लाक अलग कर दिए गए हैं। नया मुरादाबाद के सेक्टर दो में तीन दिसंबर को पीएम मोदी की रैली के को अंतिम रूप दिया जाने लगा है। मंच की सज्जा इस तरह की जा रही है कि भाजपा का मंच दूर से नजर आएगा। भाजपा का झंडा जिस रंग का है उसी रंग के कपड़े का इस्तेमाल किया जा रहा है। बीस ब्लाकों में बैठने के इंतजाम हैं शेष माना जाता है कि रैली में जुटने वाले ज्यादातर लोग खड़े होकर भाषण सुनेंगे। इलेक्ट्रानिक मीडिया के पीछे गैलरी खाली छोड़ी गई है। सात रास्ते होंगे जिससे रैली स्थल पर पहुंचा जा सकेगा। छह एलईडी लगाई जा रही हैं जिसमें लाइव भाषण का प्रसारण होगा। माइक नया मुरादाबाद के बाहर तक लगाए जा रहे हैं जिससे दूर तक आवाज जाए। मंच के एक ओर वीआईपी और दूसरी ओर संबंधित अफसर रहेंगे। सोशल मीडिया की टीम लाइव अपडेट करेगी। फेसबुक ट्वीटर साइट पर मोदी के भाषण की क्लिपिंग चलती रहेगी। भाजपा नेताओं ने भीड़ की अच्छी संख्या का आंकलन करते हुए सोलह से बीस ब्लाक किए हैं। रैली स्थल पर काफी जगह होने से माना जा रहा है कि आसपास काफी संख्या में ऐसे भाजपा कार्यकर्ताओं की संख्या होगी जो आसपास खड़े होकर सुनना पसंद करेंगे। सुनने वालों की बाधा नहीं बनेंगी ओबी वैन इलेक्ट्रानिक मीडिया की ओबी वैन का स्थान भी एसपीजी ने तय कर दिया है। पूर्व के अनुभवों को देखते हुए कोशिश की गई है कि ओबी वैन ऐसे लगाई जाएं जिससे भीड़ को किसी तरह की अड़चन नहीं हो। मंच के बाईं ओर का इलाका इसके लिए रिजर्व किया गया है। टोपी और नारों से व्यक्तिगत टैंपो नहीं करेंगे हाई भाजपा नेता रैली स्थल पर चुनाव मैदान में उतरने वाले संभावित प्रत्याशी व्यक्तिगत रूप से अपनी ताकत नारों से व्यक्त नहीं करेंगे। भाजपा जिंदाबाद के नारे लगा सकते हैं और प्रधानमंत्री या अन्य प्रमुख नेताओं के नारे लग सकते हैं पर व्यक्तिगत रूप से अपनी ताकत दिखाने को अपना नाम नेता नहीं जोड़ सकेंगे। इसके लिए पार्टी के यूपी प्रभारी पहले ही निर्देश दे चुके हैं। उन्होंने कहा है कि ताकत वाहनों में अपने समर्थकों को लाकर दिखाएं। सभा स्थल पर किसी के नाम के नारे नहीं लगने चाहिए। जो ऐसा करेगा उसके नंबर कट जाएंगे। शहर से रैली स्थल तक होर्डिंग की बाढ़ शहर से लेकर रैली स्थल तक होर्डिंग की बाढ़ सी आ गई है। रैली स्थल पर मनाही नहीं हो तो वहां भी होर्डिंग लग जाते। जिस चौराहे से रैली स्थल की ओर मुड़ते हैं वहां तमाम नेताओं ने अपने होर्डिंग लगा दिए हैं। शहर से लेकर दिल्ली रोड से नया मुरादाबाद तक होर्डिंग पोस्टर से आट दिया गया है। भले ही प्रधानमंत्री हवाई मार्ग से आएंगे पर माहौल बनाने की पूरी कोशिश की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें