फोटो गैलरी

Hindi Newsमतगणना से पूर्व प्रशिक्षण की कवायद शुरू

मतगणना से पूर्व प्रशिक्षण की कवायद शुरू

चुनाव मतगणना से पहले प्रशिक्षण की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके लिए एनआईसी की ओर से सूची तैयार की जाने लगी है।आगामी 11 मार्च को विस चुनाव की मतगणना होगी। काउंटिंग किस तरह से की जाएगी, कैसे ईवीएम में...

मतगणना से पूर्व प्रशिक्षण की कवायद शुरू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 26 Feb 2017 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चुनाव मतगणना से पहले प्रशिक्षण की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके लिए एनआईसी की ओर से सूची तैयार की जाने लगी है।आगामी 11 मार्च को विस चुनाव की मतगणना होगी। काउंटिंग किस तरह से की जाएगी, कैसे ईवीएम में कैद डाटा की मॉनीटरिंग होगी ऐसे तमाम सवालों के जवाब कर्मचारियों को देने के लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. राजशेखर ने बताया कि अभी तक जो दिशा-निर्देश हैं, उनके अनुसार दो, सात और दस मार्च को मतगणना में लगाए जाने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्याशियों के निर्वाचन अभिकर्ताओं को भी कार्मिकों के साथ प्रशिक्षण दिया जाएगा। उधर, जिला सूचना एवं विज्ञान केंद्र की ओर मतगणना के लिए लगाए जाने वाले कार्मिकों की सूची को अपडेट किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें