फोटो गैलरी

Hindi Newsकेबिल ऑपरेटर ने फांसी लगाकर दी जान

केबिल ऑपरेटर ने फांसी लगाकर दी जान

मझोला के भोला सिंह की मिलक सोनकपुर में रहने वाले एक केबिल ऑपरेटर ने मंगलवार सुबह घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। फांसी लगाते समय युवक चीखा तो बहनों को पता लगा। लेकिन जब तक वे पहुंचीं, युवक फंदा लगाकर...

केबिल ऑपरेटर ने फांसी लगाकर दी जान
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 06 Dec 2016 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मझोला के भोला सिंह की मिलक सोनकपुर में रहने वाले एक केबिल ऑपरेटर ने मंगलवार सुबह घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। फांसी लगाते समय युवक चीखा तो बहनों को पता लगा। लेकिन जब तक वे पहुंचीं, युवक फंदा लगाकर झूल चुका था। उसे बचाने की कोशिश नाकाम रही। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना के पीछे युवक का प्रेमिका से मनमुटाव को कारण बताया जा रहा है। भोला सिंह की मिलक में रहने वाला पिंटू (22) पुत्र स्व. छोटेलाल केबिल ऑपरेटर का काम करता था। पिंटू का बड़ा भाई कन्हैया सीएल गुप्ता इंस्टीट्यूट की कैंटीन में काम करता है। परिवार में भाई के अलावा तीन बहनें हिना, सीता और गायत्री हैं। मां-बाप का देहांत हो चुका है। मोहल्लेवालों के अनुसार उसका एक युवती से प्रेम प्रसंग भी चल रहा था। सोमवार रात पिंटू भाई बहन के साथ खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह भाई कन्हैया उठकर कैंटीन चला गया। बहनें अपने कमरे में सो रही थी। करीब आठ बजे अचानक उन्होंने पिंटू की चीख सुनी। दौड़कर उसके कमरे में गईं तो देखा कि पिंटू कमरे में लगे एग्जास्ट फैन के एंगिल से फंदा लगाकर झूल रहा है। बहनों ने आकर उसे बचाने की कोशिश की। लेकिन जब तक उसे फंदे से उठाया, देर हो चुकी थी। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर मझोला नवरत्न गौतम ने बताया कि युवक के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर में सुसाइड का कोई कारण नहीं लिखा गया है। मौके पर कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें