फोटो गैलरी

Hindi Newsएसडीएम को धमकी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी और तहसीलदार से मांगी रंगदारी

एसडीएम को धमकी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी और तहसीलदार से मांगी रंगदारी

असालत नगर वघा गांव के सामने हुआ हादसा बस का टायर फटने से हादसा, 24 बच्चे घायल मैनाठेर (मुरादाबाद)। हिन्दुस्तान संवाद असालत नगर वघा गांव के सामने गुरुवार शाम बच्चों से भरी वहमन पब्लिक स्कूल की बस...

एसडीएम को धमकी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी और तहसीलदार से मांगी रंगदारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 02 Mar 2017 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

असालत नगर वघा गांव के सामने हुआ हादसा बस का टायर फटने से हादसा, 24 बच्चे घायल

मैनाठेर (मुरादाबाद)। हिन्दुस्तान संवाद

असालत नगर वघा गांव के सामने गुरुवार शाम बच्चों से भरी वहमन पब्लिक स्कूल की बस डिवाइडर से टकरा गई। हादसा बस का टायर फटने से हुआ। बस की गति तेज होने के कारण डिवाइडर से टकराने के साथ ही जोरदार धमाका जैसा हुआ। आसपास के लोगों ने बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। हादसे में 24 से अधिक बच्चों को चोटें आईं। पुलिस ने सभी को अस्पताल भिजवाया। मुरादाबाद-संभल मार्ग पर करीब शाम करीब चार बजे बच्चों को घर छोड़ने जा रही वहमन पब्लिक स्कूल सिरसी की बस का अगला टायर फट गया। इससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा घुसी। इससे बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग राहत कार्य में जुट गए। सूचना पाकर यूपी-100 की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को वहमन जहरा अस्पताल भिजवाया। बस चालक का कहना है बस का अगला टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर रुक गई। बस की गति सामान्य थी, जबकि छात्र-छात्राओं का कहना था कि बस की गति तेज़ थी। बस को ड्राइवर तेज़ भगा रहा था। अचानक बस का अगला टायर फट गया। इस कारण चालक नियंत्रण खो बैठा। और वह डिवाइडर से टकराकर रुक गई। हादसे में घायल बच्चे घायल छात्र छात्राओं में मोहम्मद जेद, निदा फ़ात्मा, खदिजा फ़ात्मा, मो दानिस, मो अली, महक रानी, आसिफा, अमरीन जहाँ, सायमा जहरा, अमान हसन, रूबी, अली, मोहिनी रमन, मो बिलाल, शिवम, महक, गगनदीप, गुंजन चौधरी, शामिल हैं। डाक्टरों ने सभी की हालत नाजुक बताई है। इससे पहले भी सात सितम्बर को यही बस पलटी थी। इसमें दो दर्जन से अधिक छात्र- छात्राएं घायल हुए थे। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें