फोटो गैलरी

Hindi Newsविजिलेंस टीम से उलझने वाला लिपिक निलंबित

विजिलेंस टीम से उलझने वाला लिपिक निलंबित

दो सीआईटी/टीटीई शलभ सिंह और आईवन एडिशन के टीए बिल की जांच को विजिलेंस टीम ने छानबीन की थी। टीम ने लिपिक आमोद कुमार से रिकार्ड मागे तो उसने दस्तावेज नहीं दिए। आरोप यह भी कि लिपिक ने टीम के सदस्यों से...

विजिलेंस टीम से उलझने वाला लिपिक निलंबित
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 30 Dec 2016 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दो सीआईटी/टीटीई शलभ सिंह और आईवन एडिशन के टीए बिल की जांच को विजिलेंस टीम ने छानबीन की थी। टीम ने लिपिक आमोद कुमार से रिकार्ड मागे तो उसने दस्तावेज नहीं दिए। आरोप यह भी कि लिपिक ने टीम के सदस्यों से अभद्रता की। विजिलेंस टीम ने आला अफसरों से इसकी शिकायत की। इसके बाद रेल मुख्यालय ने डीआरएम को कार्रवाई का आदेश दिया और सीनियर डीएफएम वीर सिंह यादव ने लिपिक को निलंबन आदेश थमा दिया।नौ माह बाद सेवानिवृत्त हो जाता लिपिकनिलंबित लिपिक आमोद तीन माह बाद सेवानिवृत्त होने वाला था। पहले भी कई विभागीय पत्रों के रखरखाव ओर कार्य व्यवहार को लेकर उसकी शिकायत हो चकी है। इस कार्रवाई के बाद उसके पेंशन के साथ अन्य तरह की विभागीय भुगतान का मामला भी फंस जाएगा।मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद शुक्रवार को आरोपी लिपिक को निलंबित कर दिया गया। दो सीआईटी के टीए बिल का रिकार्ड लिपिक ने नहीं रखा था। विजिलेंस टीम ने इससे गंभीरता से लिया। लिपिक के कार्य व्यवहार को लेकर भी टीम ने नाराजगी जताई थी।वीर सिंह यादव, सीनियर डीएफएम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें