फोटो गैलरी

Hindi Newsरामपुर में अनियंत्रित पिकअप वाहन ने बाइक को रौंदा, युवक की मौत

रामपुर में अनियंत्रित पिकअप वाहन ने बाइक को रौंदा, युवक की मौत

सोमवार की सुबह तेज रफ्तार से जा रहे पिकअप वाहन ने सामने से आ रही बाइक को बुरी तरह से रौंद दिया। जिससे बाइक पर सवार दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों ने घटना की सूचना 100 नम्बर को दी। घटना...

रामपुर में अनियंत्रित पिकअप वाहन ने बाइक को रौंदा, युवक की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 24 Apr 2017 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार की सुबह तेज रफ्तार से जा रहे पिकअप वाहन ने सामने से आ रही बाइक को बुरी तरह से रौंद दिया। जिससे बाइक पर सवार दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों ने घटना की सूचना 100 नम्बर को दी। घटना की सूचना पाकर चौकी पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन, घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए उन्हें इलाज के लिए मुरादाबाद अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, एक ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे की हालत भी गम्भीर बताई गयी है। वहीं, पिकअप वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना सोमवार की सुबह करीब 7:30 बजे के समय शाहबाद-बिलारी मार्ग पर ताजपुर गांव के पास हुई। जानकारी के मुताबिक बिलारी थाना क्षेत्र के खाबरी अव्वल गांव निवासी रामवीर सिंह(52)पुत्र सूरज सिंह व बिलारी क्षेत्र के ही महमूदा नगला गांव निवासी महेन्द्र सिंह(65)पुत्र निरंजन सिंह दोनों आपस में रश्तिेदार हैं। बताया गया कि दोनों ही लोग बाइक द्वारा महमूदा नगला गांव से सैफनी क्षेत्र में पशु खरीदने आ रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक चौकी क्षेत्र के ताजपुर गांव के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बाइक पर सवार दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे पर गिर गये। वहीं, पिकअप वाहन भी बाइक को टक्कर मारकर अनियंत्रित होकर कुछ दूरी पर जाकर बिजली पोल से टकराकर पलट गया। राहगीरों ने घटना की सूचना 100 नम्बर व चौकी पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर कुछ देर में चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। इससे पहले की घायलों को सीएचसी भेजा जाता, घायलों के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गये। और घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुरादाबाद अस्पताल ले गये। बताया गया कि इलाज के दौरान, खाबरी अव्वल गांव निवासी रामवीर ने दम तोड़ दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें